Punjab Weekly Weather and Pollution Report 29 August 2022: पंजाब (Punjab) में इस हफ्ते मानसून (Monsoon) कमजोर होने की संभावना है. ऐसे में बारिश कम होगी और प्रदेश के कई जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम केंद्र चंडीगढ़ (Mausam Kendra Chandigarh) के मुताबिक सोमवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूप नगर, पटियाला और सास नगर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इसके बाद मंगलवार को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, रूप नगर और सास नगर में बारिश हो सकती है. 


वहीं बुधवार को पठानकोट, होशियारपुर और रूप नगर के छोड़कर बाकी सभी शहरों में मौसम शुष्क रहेगा. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गुरुवार और शुक्रवार को भी मौसम इसी तरह के रहने का अनुमान है. वहीं शनिवार को एक बार फिर से पूर्वी मालवा के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. हालांकि, कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. इस हफ्ते तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होगी और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. इससे पहले रविवार को भी प्रदेश के कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. दूसरी तरफ राज्य के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा से संतोषजनक श्रेणी में है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है.


आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में इस हफ्ते मौसम कैसा रहेगा?


अमृतसर
अमृतसर में सोमवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सोमवार और मंगलवार को एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके बाद बारिश के आसार नहीं है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 81 है.


जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी पूरे हफ्ते आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सोमवार और मंगलवार को एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. इसके बाद बारिश की संभावना नहीं है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 98 है.


ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में चार्जशीट दायर, पंजाब पुलिस ने 34 लोगों को नामजद किया


लुधियाना
लुधियाना में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सोमवार, मंगलवार और शनिवार को एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा बाकी दिनों में बारिश की संभावना नहीं है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 91 है.


पटियाला
पटियाला में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां पूरे हफ्ते मौसम लुधियाना की तरह ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 81 है.


ये भी पढ़ें- Ghulam Nabi Azad News: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर सुनील जाखड़ की प्रतिक्रिया, कांग्रेस को दी ये नसीहत