Punjab Weekly Weather and Pollution Report: पंजाब (Punjab) में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक प्रदेश में इस पूरे सप्ताह बादल छाए रहेंगे. सिर्फ 1 मार्च को मौसम के साफ रहने का अनुमान है. वहीं 2 मार्च को बारिश की संभावना है. इसके अलावा बादल छाए रहेंगे. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. बीच-बीच में हल्की धूप भी निकलने की उम्मीद है. दूसरी तरफ तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और इस सप्ताह के अंत तक इसमें बढ़ोतरी होगी. राज्य में कोहरे का असर लगभग समाप्त हो गया है. पंजाब में वायु प्रदूषण संतोषजनक श्रेणी में है और इस हफ्ते ऐसा ही बना रहेगा.


जानें, इस हफ्ते पंजाब के इन बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


अमृतसर


अमृतसर में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज बादल छाए रहेंगे. कल मौसम साफ रहेगा. वहीं 2 मार्च को बारिश हो सकती है. इसके बाद फिर से पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 62 है.


जालंधर


जालंधर में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां मौसम पूरे हफ्ते अमृतसर के जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 62 है.


लुधियाना


लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लुधियाना का मौसम भी पूरे हफ्ते अमृतसर और जालंधर जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 61 है.


पटियाला


पटियाला में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पटियाला में इस हफ्ते मौसम अमृतसर जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 78 है.


ये भी पढ़ें-


Punjab News: यूक्रेन में फंसे पंजाबियों की मदद के लिए आगे आये सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, उठाये ये कदम


PNB E-Credit Card के बारे में जाना आपने? फिजिकल कार्ड कैरी करने से छुटकारा समेत और भी कई फैसिलिटी हैं यहां