Punjab Weekly Weather and Pollution Report: पंजाब (Punjab) में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. हालात ये हैं कि रविवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लू चली और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को पंजाब के ज्यादातर जगहों पर दिन के समय गर्म हवाएं चलेंगी. वहीं 13 अप्रैल से हिमाचल के ऊपरी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है. इसका असर पंजाब के कई जिलों पर भी पड़ेगा. इस दौरान राज्य के कई जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं और एक-दो दिन गर्मी से राहत मिल सकेगी. इसके अलावा ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. इस हफ्ते भी इसी श्रेणी में रहने की संभावना है. आइये जानते हैं कि पंजाब के इन बड़े जिलों में इस हफ्ते मौसम कैसा रहेगा?


अमृतसर


अमृतसर में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 13 अप्रैल को आंशिक बादल दिख सकते हैं. इसके अलावा पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 104 है.


जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां मौसम पूरे हफ्ते अमृतसर के जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 124 है.


लुधियाना


लुधियाना में सोमवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम पूरे हफ्ते अमृतसर के जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 125 है.


पटियाला


पटियाला में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पटियाला में 13, 15 और 16 अप्रैल को आंशिक बादल छाने के आसार हैं. इसके अलावा मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 127 है.


ये भी पढ़ें-


Punjab New PCC Chief: अमरिंदर सिंह राजा वडिंग बने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष, प्रताप सिंह बाजवा को मिली ये जिम्मेदारी


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल आज कितना हुआ महंगा, यहां चेक करें दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में Fuel की नई कीमत