Punjab Weekly Weather Forecast: पंजाब में होली के बाद मुंह से निकलेगी 'हाय गर्मी', जानें- इस हफ्ते के मौसम का हाल
Punjab Weekly Weather Update: अमृतसर में आज अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 198 है.
Punjab Weekly Weather and Pollution Report: पंजाब (Punjab) में गर्मी की धमक शुरू हो गई है. मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने की वजह से धीरे-धीरे गर्मी सताने लगेगी. पिछले कुछ दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस हफ्ते भी ये सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार होली के बाद मौसम में तेजी से बदलाव दिखाई देगा और गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड हो रहा है. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. इस हफ्ते भी इसी श्रेणी में रहने की संभावना है. आइये जानते हैं कि पंजाब के इन बड़े जिलों में इस हफ्ते मौसम कैसा रहेगा?
अमृतसर
अमृतसर में आज अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 198 है.
जालंधर
जालंधर में आज अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम पूरे हफ्ते अमृतसर के जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 137 है.
लुधियाना
लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 115 है.
पटियाला
पटियाला में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पटियाला में भी इस हफ्ते मौसम अमृतसर जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 104 है.
ये भी पढ़ें-
Punjab News: लोकसभा से आज इस्तीफा देंगे आप नेता भगवंत मान, पंजाब की संगरूर सीट से हैं सांसद