Punjab Weekly Weather and Pollution Report: पंजाब (Punjab) में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. इस हफ्ते की शुरुआत भी बारिश के साथ हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज पंजाब के ज्यादातर शहरों में बारिश की संभावना है. वहीं 9 और 10 मार्च को भी बारिश के आसार हैं. बारिश की वजह से सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जाएगी. मध्यम गति की हवाएं भी चलेंगी. इसके अलावा तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. दूसरी तरफ पंजाब में वायु प्रदूषण मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है, हालांकि बारिश के बाद इसे संतोषजनक श्रेणी में पहुंचने की संभावना है.


जानें, पंजाब के इन बड़े जिलों में इस हफ्ते मौसम कैसा रहेगा?


अमृतसर


अमृतसर में आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. कल मौसम साफ रहेगा. इसके बाद पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे. 9 और 10 मार्च को बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 132 है.



जालंधर


जालंधर में आज अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम पूरे हफ्ते अमृतसर के जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 129 है.


लुधियाना


लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. कल मौसम साफ रहेगा. इसके बाद पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे. 10 मार्च को बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 139 है.


पटियाला


पटियाला में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पटियाला में इस हफ्ते मौसम अमृतसर जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 109 है.


ये भी पढ़ें-


Assembly Election 2022: क्या है मतदाता के मन की बात, देखिए abp गंगा पर आज शाम 4 बजे से सबसे सटीक एग्जिट पोल


इस बात को लेकर गुस्से में था BSF जवान! कमांडिंग ऑफिसर की गाड़ी पर बरसाईं गोलियां, गोलीबारी में 5 की गई जान