Punjab Weekly Weather and Pollution Report: पंजाब (Punjab) के मौसम में परिवर्तन होने लगा है. तापमान में धीरे-धीरे ही सही बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, वहीं ठंड से हल्की राहत मिलने लगा है. सुबह में अभी भी कोहरा छाया रहता है, लेकिन दिन में ज्यादातर मौसम साफ हो जाता है और धूप भी निकल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में ज्यादातर मौसम साफ ही रहने वाला है, जबकि अंत में बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है.
इस बीच बारिश की वजह से थोड़ी ज्यादा ठंड महसूस की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते पंजाब में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा सकता है. दिन में धूप निकलने से सर्दी का असर कम होता चला जाएगा. दूसरी तरफ प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है, उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश के बाद इसमें कमी आएगी.
जानें, इस हफ्ते पंजाब के इन बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
अमृतसर
अमृतसर में आज अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. 15 से 17 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा. 18 फरवरी से इस हफ्ते के अंत तक बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. वहीं सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 159 है.
जालंधर
जालंधर में आज अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी आज बादल छाए रहेंगे. 15 से 17 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा. 18 फरवरी से इस हफ्ते के अंत तक बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 158 है.
लुधियाना
लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां का मौसम भी पूरे हफ्ते अमृतसर और जालंधर जैसा ही रहने वाला है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 211 है.
ये भी पढ़ें-
Punjab Election: Priyanka Gandhi की रैली में खफा दिखे Navjot Singh Sidhu, भाषण देने से भी किया मना
PBKS Final Squad 2022: पंजाब किंग्स ने नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव, देखें पूरी टीम