Punjab Weekly Weather and Pollution Report: पंजाब में अभी ठंड से कुछ दिन और राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार शीत लहर जैसी स्थिति बनी रहेगी. इस बीच कोहरा का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. हालांकि दिन में मौसम साफ हो जाता है. वहीं न्यूनतम तापमान अभी भी 5 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है.


मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. वहीं अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा. 2 फरवरी तक मौसम के आज की तरह ही रहने का अनुमान है. वहीं 3 और 4 फरवरी को बारिश होगी. इसके बाद सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं प्रदूषण का स्तर भी खराब हो रहा है. ऐसे में बारिश होने के बाद खराब हवा से भी राहत मिल सकती है. 



जानें, इस हफ्ते पंजाब के इन बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


अमृतसर


अमृतसर में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज से 2 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा. 3 और 4 फरवरी को बारिश होगी. 5 फरवरी को बादल छाए रहेंगे. वहीं सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 239 है.


जालंधर


जालंधर में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज से 2 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा. 3, 4 और 5 फरवरी को बारिश होगी. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 226 है.



लुधियाना


लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां का मौसम भी पूरे हफ्ते जालंधर जैसा ही रहने वाला है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 189 है.


ये भी पढ़ें-


Punjab Assembly Election 2022: सीएम चन्नी को दो सीटों से लड़ाकर क्या कांग्रेस बचा लेगी अपना किला?


Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में कहा- धर्मांतरण के खिलाफ बने सख्त कानून, BJP ने ऐसे किया पलटवार