Punjab Free Electricity: सीएम भगवंत मान ने बताई 'फ्री बिजली' प्लान की डिटेल्स, जानें- किसे और कितनी बिजली मिलेगी मुफ्त
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक महीने का कार्यकाल पूरा होते ही 300 यूनिट बिजली फ्री करने के वादे को पूरा कर दिया है. इसी के साथ 1 जुलाई से पंजाब में घरों के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
Punjab Free Electricity: पंजाब में भगवंत मान सरकार के कार्यकाल का आज 1 महीना पूरा हो गया है. इसी के साथ मान सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए 1 जुलाई से घरों के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा भी कर दी है. वहीं सीएम भगवंत मान ने ये भी बता दिया है कि किसे और कितनी बिजली मुफ्त दी जाएगी.
पंजाब में किसे कितनी बिजली मुफ्त मिलेगी?
दरअसल मुख्यमंत्री मान ने शनिवार को कहा की, “ जुलाई 2022 से पंजाब के सभी परिवारों को 300 यूनिट प्रति महीना बिजली मुफ्त मिलेगी. बीसी, बीपीएस, स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को पहले 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती थी, अब उन्हें भी 300 यूनिट मुफ्त मिलेगी.”
640 यूनिट खपत करने पर सिर्फ 40 या 45 यूनिट का भुगतान करना होगा-मान
सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि, “ ऐसे परिवार जो 2 महीने में 600 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करते हैं जैसे 640 यूनिट तो उन्हें केवल 40 या 45 यूनिट के लिए भुगतान करना होगा. यानी खपत की गई पूरे 640 यूनिट के बिजली बिल का भुगतान अब नहीं करना होगा.
2 किलोवाट तक बिजली लोड करने वाले परिवारों के पुराने बिजली बिल माफ-मान
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेशवासियों को एक और तोहफा देते हुए कहा कि, “पंजाब सरकार ने 2 किलोवाट तक बिजली लोड करने वाले परिवारों के 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने बिजली बिलों को माफ कर दिया है.” गौरतलब है कि बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए प्रमुख वादों में से एक वादा हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देना भी था जिसे मान सरकार ने सत्ता पर काबिज होने के बाद पूरा कर दिया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)