Sharp Corona Case Rise In Punjab: पंजाब में मंगलवार को कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. ये उछाल पिछले दिन के मुकाबले 145 प्रतिशत का है. जानकारी के मुताबिक जहां सोमवार को राज्य में 419 केस मिले थे वहीं मंगलवार को 1027 नए मामले अचानक सामने आने से हड़कंप मच गया. बता दें कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट सोमवार को 4.47 प्रतिशत से बढ़कर मंगलवार को 6.49 प्रतिशत हो गया. अब इसके साथ ही सरकार ने राज्य में कई पाबंदियां भी लगा दी हैं.
जिलों का ये है हाल
जानकारी के मुताबिक पटियाला में मंगलवार को 366 नए केस मिले, जो राज्य में सबसे ज्यादा मामले वाला जिला है, वहीं मोहाली में 149, लुधियाना में 103 और पठानकोट में 88 नए केस सामने आए. बता दें राज्य में अबतक कुल 6,06,927 कोरोना के केस मिल चुके हैं वहीं इससे कुल 16,653 मौतें हुआ हैं.
सरकार ने फिलहाल लगाई हैं ये पाबंदियां
देशभर में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच राज्यों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में पंजाब ने कोरोना को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं. इसके तहत राज्य में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई चलती रहेगी. वहीं रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. रेस्टोरेंट, बार, सिनेमाहॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. साथ ही राज्य में बसें आधी क्षमता के साथ चलाई जाएंगी. मेडिकल और नर्सिंग कालेज सामान्य रूप से काम करेंगे.
यह भी पढ़ें-
Punjab Election: सुखबीर बादल की चरणजीत चन्नी को चेतावनी, सत्ता में आने पर इसलिए करेंगे कार्रवाई