Balveer Rani Sodhi Resign: पंजाब से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की महिला विंग की पंजाब प्रधान बलवीर रानी सोढ़ी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज दिया है. इस इस्तीफे में बलबीर सोढ़ी ने लिखा है कि वह अब अपनी जिम्मेवारी आगे नहीं निभा सकती है. सोढ़ी ने इस्तीफे की वजहों को घरेलू बताया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह पार्टी के प्रति वफादार बनीं रहेंगी. हालांकि सियासी गलियारों में उनकी कांग्रेस पार्टी के प्रति नाराजगी की चर्चा हो रही है.


पंजाब चुनाव में मिली थी अहम भूमिका
विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें पंजाब महिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्ति किया था. लेकिन सोढ़ी ने 2022 के पंजाब इलेक्शन के समय भी आवाज उठाई थी. वो पार्टी में महिलाओं को टिकट ना दिए जाने से नाराज थीं. पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के वक्त महिलाओं को नजरंदाज करने को लेकर बलवीर ने खफा होकर महिला विंग को भंग करने की मांग करने तक की बात कह दी थी. उनका यह भी आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद तक उनसे नहीं मिलते हैं. बलबीर रानी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलबीर राजा सोढ़ी की पत्नी हैं. साल 2012 विधानसभा के चुनावों में फगवाड़ा से कांग्रेस की टिकट पर उनके पति राजा सोढ़ी ने चुनाव लड़ा था.


Punjab Teachers Regularized: पंजाब के CM भगवंत मान का फैसला- 8736 टीचर्स की नौकरी रेगुलर की गई


कांग्रेस को लग रहे एक के बाद एक झटके
सात सितंबर से कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है, लेकिन उससे पहले ही राज्य दर राज्य कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ रही हैं. इससे पहले जम्मू कश्मीर से गुलाम नबी आजाद ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कांग्रेस के कई नेता अब तक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. आजाद के इस्तीफे के बाद केंद्र शासित प्रदेश से एक साथ कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी और आजाद खेमे में चले गए.


IND vs PAK: कैच छोड़ने पर ट्रोल हुए अर्शदीप सिंह की मां से पंजाब के खेल मंत्री ने की बात, कही ये बड़ी बात