Punjab News: महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू से भिड़े कांग्रेसी, ड्रामा करने के लगाए आरोप
कांग्रेस कार्यकर्ता चंडीगढ़ में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पंजाब यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लों नवजोत सिंह सिद्धू से ही भिड़ गए, जिसके बाद सिद्धू धरना छोड़ कर चले गए.
चंडीगढ़ में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल हुए पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से पंजाब यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लों से काफी बहस हो गई. इस बहस के बाद सिद्धू विरोध प्रदर्शन को छोड़ कर ही चले गए. इस प्रदर्शन में सिद्धू अपनी ही पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कह रहे थे कि उन लोगों का नाम नहीं लेंगे, जिन्होंने लूटमार की है. पंजाब कांग्रेस में ही कुछ बेईमान नेता हैं, जिनके घर से पैसे मिले है.
इस बात पर पंजाब यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लों ने तुम ड्रामा कर रहे हो, अगर हिम्मत है तो नाम लेकर बोलो. इसके बाद काफी बहस हुई और फिर सिद्धू इस प्रदर्शन से चले गए. दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ही पार्टी के नेता और पंजाब के पूर्व सीएम चरण सिंह चन्नी पर सवाल खड़े कर रहे थे. हालांकि इस दौरान कई कांग्रेसी नेताओं ने सिद्धू को टोकते हुए कहा कि यह धरना आपसी अंदरूनी कलह को लेकर नहीं था बल्कि महंगाई के लिए थे.
Punjab News: बेअदबी मामले में न्याय की मांग तेज, नवजोत सिंह सिद्धू ने आप सरकार पर उठाए गंभीर सवाल
कांग्रेस के प्रदर्शन से उम्मीद थी कि पंजाब कांग्रेस में अंतर्रकलह खत्म है लेकिन आज गुरुवार को हुए इस विवाद ने फिर साबित कर दिया कि पंजाब में कांग्रेस की अंतर्रकलह खत्म नहीं हुई है. क्योंकि इस प्रदर्शन में सिद्धू केंद्र सरकार पर कम अपनी ही पार्टी के नेताओं पर अधिक हमलावर थे. बता दें कि हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा था, इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी 77 सीटों से सिमटकर 18 पर रह गई.