Punjab Latest News: अमेरिका की सत्ता में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद से डंकी रूट से वहां पहुंचने वाले पंजाब सहित अन्य राज्यों के युवकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. सूचना यह है कि मोहाली निवासी रणदीप सिंह को ट्रैवल एजेंट ने लाखों रुपये लेकर डंकी रूट के जरिए अमेरिका भेजा था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसकी कंबोडिया में मौत हो गई.


दरअसल, अच्छे भविष्य के लिए पंजाब से काफी संख्या में युवा अमेरिका  डंकी रूट के रास्ते वहां जाते हैं. ट्रैवल एजेंट वाले उन्हें लाखों रुपये लेकर डंकी रूट के जरिए पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन मोहाली के डेराबस्सी हल्के के गांव शेखपुर कलां निवासी व गरीब परिवार के 24 साल के रणदीप सिंह की कंबोडिया में मौत हो गई. 


रणदीप  सिंह को हरियाणा के अंबाला जिले के एजेंट ने कनाडा के रास्ते डंकी रूट से अमेरिका पहुंचाने का दावा किया था. इसके बदले में उसने पीड़ित परिवार से 25 लाख रुपये लिए थे, लेकिन उसे एजेंटों ने पहले वियतनाम और फिर 8 महीने तक कंबोडिया में फंसाए रखा.


पंजाब सरकार से बेटे का शव वापस लाने की मांग 


रणदीप की बहन ने बताया कि कंबोडिया में उसकी टांग मे जख्म हो गया. समय पर सही इलाज न मिलने से संक्रमण बढ़ता गया और उसकी मौत हो गई. अब परिवार ने पंजाब सरकार से बेटे का शव भारत वापस लाने की अपील की है. 


सबसे छोटा बेटा था रणदीप 


इसके अलावा, पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोपी एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है. डेराबस्सी के शेखपुरा कलां गांव निवासी 24 वर्षीय रणदीप सिंह 10वीं पास था. वो परिवार में सबसे छोटा बेटा था. 


पीड़ित परिवार की आर्थिक हालत खराब 


रणदीप के गांव के तेजिंदर सिंह सिंह के मुताबिक पीड़ित के घर की तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि घर की आर्थिक हालात कैसे होंगे? रणदीप  ने अमेरिका जाकर घर की हालत सुधारने की सोची थी. इसके लिए उन्होंने हरियाणा के अंबाला में रहने वाले एक रिश्तेदार ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया. एजेंट ने पहले 50 लाख मांगे. फिर एजेंट ने 40 लाख रुपए की बात कही. परिवार मजदूरी करता है. 25 लाख एजेंट को दे दिए थे. परिवार के सदस्यों ने रिश्तेदारों और परिचितों से पैसे उधार लेकर रणदीप को डंकी रूट के जरिए अमेरिका भेजने का फैसला लिया था. 



मनीष सिसोदिया ने पंजाब के स्कूलों का किया निरीक्षण, अब आम आदमी पार्टी ने किया ये दावा


(अशरफ डुड्ढी की रिपोर्ट)