Neeru Bajwa New Punjabi Film: पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्यूटीफुल बिल्लो’ को लेकर सुर्खियां बनी हुई हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रमोशन कर रही हैं. वहीं इसी बीच उन्होंने अपनी एक और नई फिल्म का ऐलान किया है. दरअसल नीरू ने फैन्स के साथ ‘क्रिमिनल’ फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. जो बहुत ही शानदार नजर आ रहा है.
नीरू बाजवा ने शेयर किया ‘क्रिमिनल’ का पोस्टर
नीरू बाजवा की ये पंजाबी फिल्म ‘क्रिमिनल’ एक क्राइम थ्रिलर है. हमेशा चुलबुले और रोमांटिक रोल करने वाली नीरू इस फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभा रही हैं. नीरू के साथ फिल्म में राघवीर बोली, प्रिंस कंवलजीत और धीरज कुमार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. बता दें कि ये ‘बिग डैडी फिल्म्स’ की डेब्यू फिल्म होगी. इसके ऑफिशियल पेज ने भी फिल्म के पहले ही दिन के शूट से कुछ झलकियां शेयर की हैं, हालांकि तहबतक निर्माताओं ने फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया था.
23 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
वहीं फिल्म “क्रिमिनल” का निर्देशन गरिंदर सिद्धू ने किया है और फिल्म की कहानी नवीन जेठी और विनोद असवाल द्वारा लिखी गई है. क्योंकि ये फिल्म गिप्पी ग्रेवाल द्वारा निर्मित की जा रही है इसलिए इसे गिप्पी की बिग डैडी फिल्म्स द्वारा पेश किया जाएगा. वहीं नीरू बाजवा की ये फिल्म 23 सितंबर-2022 को रिलीज होने वाली है. जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
नीरू बाजवा ने दिखाया बेबी बम्प
वहीं इससे पहले नीरू बाजवा ने बेबी बम्प के साथ तस्वीर शेयर कर सभी को चौंका दिया था. दरअसल नीरू की फोटो उनकी फिल्म 'ब्यूटीफुल बिल्लो' की थी. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जो कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरा हुआ है. नीरू की ये फिल्म OTT पर 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
Chandigarh News: भगवंत मान के सरकारी घर के ऊपर दो बार दिखाई दिया ड्रोन, पुलिस पड़ताल में हुआ यह खुलासा