(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Film Festival Of Los Angeles 2022 में पंजाबी फिल्म ‘जग्गी’ का जलवा, गंभीर मुद्दे पर बनी मूवी ने जीते 2 अवॉर्ड
Indian Film Festival Of Los Angeles: द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेल्स 2022 में पंजाबी फिल्म ‘जग्गी’ ने दो अवार्ड जीते हैं. बता दें कि ये फिल्म सेक्सुअल अब्यूज के मुद्दे पर बनी है.
Indian Film Festival Of Los Angeles: द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेल्स 2022 में एक पंजाबी रीजनल फिल्म ‘जग्गी’ ने अपना जलवा बिखेरा है. इस फिल्म को दो अव़ॉर्ड से नवाजा गया है. चंडीगढ़ के रहने वाले थिएटर एक्टर और फिल्ममेकर अनमोल सिद्धू की फिल्म जग्गी को फेस्टिवल में बेस्ट डेब्यू फिल्म के लिए इनॉगरल उमा डि कुनहा अवॉर्ड के साथ ही बेस्ट फीचर फिल्म का ऑडियंस च्वॉइस अवॉर्ड भी मिला है. फिल्म जग्गी में पंजाब के देहात में रहने वाले एक स्कूली छात्र की कहानी है जिसे होमोसेक्सुअल माना जा रहा है और उसे कई सेक्सुअल अब्यूज का सामना करना पड़ता है.
ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे फिल्म – उमा
IFFLA के संस्थापक सदस्य और स्वतंत्र भारतीय सिनेमा के समर्थक उमा डा कुनहा ने इस फिल्म को लेकर कहा कि भारत में सिर्फ कुछ स्वतंत्र पंजाबी भाषी फिल्में बनाई जाती हैं. जिनमें से भी कुछ को ही बड़े फेस्टिवल पहुंचकर बड़े परिदृश्य में दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि ये फिल्म ज्यादा से ज्याद दर्शकों तक पहुंचनी चाहिए. ताकि लोग इस मुद्दे पर खुलकर बात कर सकें.
पहले ये एक शॉर्ट फिल्म थी
प्रोग्रामिंग डायरेक्टर रितेश मेहता ने फिल्म को लेकर कहा कि जग्गी एक ऐसे मुद्दे पर बनी फिल्म है जिसपर कोई भी बात नहीं करना चाहता. इस तरफ ध्यान खींचे जाने की सख्त जरूरत है. पहली बार फिल्म बना रही एक टीम का इतना शानदार काम तारीफ के काबिल है. शुरुआत में जग्गी एक शॉर्ट फिल्म के तौर पर शुरू की गई थी लेकिन वक्त के साथ-साथ ये एक शानदार फीचर फिल्म बनकर तैयार हुई.
सेक्सुअल अब्यूज के मुद्दे पर बनी फिल्म
वहीं फिल्म को लेकक डायरेक्ट अनमोल सिद्धू ने कहा कि फिल्म पंजाब के ऐसे हिस्से की कहानी है जो मेरे दिल के बेहद करीब रहा है. मैंने अपनी जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं देखी हैं जिनकों मैंने इस फिल्म में भी शामिल किया है. मैंने अपनी ज्यादातर जिंदगी गांव में ही गुजारी है तो मैं जान सकता हूं कि सेक्सुअल अब्यूज के पीड़ित किस ट्रॉमा से गुजरते हैं. मैं हमेशा से इस मुद्दे पर एक फिल्म बनाना चाहता था.
Punjab News: बीजेपी नेता विजय सांपला दूसरी बार बने एनसीएससी के अध्यक्ष, ये काम करने का किया दावा