Punjab News: पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. पंजाब सरकार ने राज्य सरकार के ग्रुप  'सी' और 'डी' पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए पंजाबी भाषा में कम से कम 50% अंक अनिवार्य कर दिया है. भगवंत मान का यह निर्णय राज्य में पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. 


दरअसल यह निर्णय मुख्यमंत्री ने आज अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद किया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि राज्य में ग्रुप सी और डी पदों के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पंजाबी भाषा की योग्यता पूरी करनी होगी.


26,454 नौकरियों के साथ भर्ती शुरू


बैठक में बातचीत के बाद कहा गया कि राज्य सरकार ने ग्रुप सी और डी श्रेणी में लगभग 26,454 पदों के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है. इस बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, सचिव ए. वेणु प्रसाद के अलावा प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा और भाषा जसप्रीत तलवार आदि मौजूद रहे.


इससे पहले पंजाब लोक सेवा आयोग ने प्लानिंग ऑफिसर के पदों (PPSC Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. वे कैंडिडेट्स जो पीपीएससी (PPSC Planning Officer Recruitment 2022) के इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ये भर्तियां (Punjab Sarkari Naukri) ग्रुप ए, डिपार्टमेंट ऑफ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, पंजाब सरकार (Government of Punjab) के अंतर्गत निकली हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में Senior Teacher के पदों पर निकली भर्ती, 400 से अधिक पदों पर मिलेंगी नौकरियां 


UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में निकली बंपर पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां