Attack on Punjabi Singer Alfaz: पंजाबी सिंगर अल्फाज (Alfaz) पर जानलेवा हमला हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को अल्फाज अपने दोस्तों के साथ एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे, जिसके बाद किसी बात पर आपस में ही बहस हुई और उसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि अल्फाज पर जानलेवा हमला कर दिया. अल्फाज को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक यह मामला लांद्रा और बनूर रोड पर बने एक ढाबे का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अल्फाज की हालत गंभीर
जाने माने गायक हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सिंगर अल्फाज को अस्पताल के बेड पर देख सकते हैं. उनके सिर में काफी गहरी चोटें आई हैं. उन्होंने ये भी बताया कि अल्फाज की हालत गंभीर है. हनी ने सिंह ने ये भी चेतावनी दी कि जिसने भी मेरे भाई अल्फाज पर हमला किया, उसे छोड़ेंगे नहीं.
उन्होंने अल्फाज के लिए लोगों से दुआ करने की अपील भी की. दकअसल मोहाली के लांडरां-बानूर रोड पर पैसे के मामले को लेकर सिंगर और ढाबा मालिक और संदिग्ध के बीच कहासुनी के बाद पुलिस ने रायपुर रानी निवासी विक्की को पिकअप टेंपो से मारने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
कौन हैं अल्फाज
वैसे तो अल्फाज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वे म्यूजिक वर्ल्ड का एक बड़ा नाम हैं. वे एक फेमस पंजाबी सिंगर हैं. इसके अलावा वह एक्टर, मॉडल, राइटर भी हैं. दरअसल अल्फाज का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. उन्होंने पंजाब गाना हाय मेरा दिल से 2011 में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था. वहीं अल्फाज की पहली फिल्म 2013 में जट्ट एयरवेज की थी.