Punjab: पंजाबी सिंगर अमृत मान के पिता पर लगा गैर कानूनी तरीके से नौकरी पाने का आरोप, NCSC ने मान सरकार से मांगा जवाब
NCSC Vijay Sampla Action: एनसीएससी के अध्यक्ष विजय सांपला ने अधिकारियों को आगाह किया है कि कार्रवाई रिपोर्ट तय समय में नहीं मिलने पर आयोग संविधान की धारा 338 के तहत कार्रवाई करेगी.
Punjab News: पंजाब के शिक्षा विभाग में एक व्यक्ति पर अनुसूचित जाति का झूठा प्रमाण पत्र बनाकर गैर कानूनी तरीके से शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी पाने और 34 साल से अधिक समय तक सेवा का आनंद लेने और वेतन पाने की खबर सामने आई है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला इस मसले पर संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है. आयोग ने संबंधित विभाग के सचिवों से 15 दिन के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.
NCSC को मीडिया रिपोर्ट के जरिए जानकारी मिली है कि सरबजीत सिंह (Sarabjeet Singh) ने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाया था. यूट्यूब न्यूज चैनल द्वारा चलाई जा रही खबर के मुताबिक सरबजीत सिंह मशहूर पंजाबी सिंगर अमृत मान के पिता हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फरीदकोट जिले के कोटकपुरा क्षेत्र के खारा गांव निवासी सरबजीत सिंह ने वर्ष 1989 में एक फर्जी एससी प्रमाण पत्र पेश किया था, जिसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी थी. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब पंजाब के सेवानिवृत्त अधिकारी अवतार सिंह सहोता ने पंजाब के मुख्यमंत्री को शिकायत देकर आरोप लगाया कि सरबजीत सिंह ने फर्जी एससी सर्टिफिकेट देकर 34 साल से अधिक समय तक सेवा की है.
तय समय में जवाब न मिलने पर होगी कार्रवाई
यह मामला पब्लिक डोमेन में आने के बाद एनसीएससी ने पंजाब सरकार के प्रधान सचिव स्कूल शिक्षा विभाग और प्रमुख सचिव सामाजिक, न्याय और अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग को इस मामले की जांच करने और तथ्य-आधारित रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है. एनसीएससी ने 21 जून तक विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. एनसीएससी के अध्यक्ष विजय सांपला ने अधिकारियों को सचेत किया कि यदि कार्रवाई रिपोर्ट निर्धारित समय के भीतर प्राप्त नहीं हुई तो आयोग संविधान की धारा 338 के तहत कार्रवाई करेगी.