Singhu Border: पंजाबी सिंगर बब्बू मान सिंघु बॉर्डर पहुंचे, किसानों के साथ मना रहे हैं दिवाली
Farmer Protest: पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने किसानों के साथ दिवाली मनाने का फैसला किया है. बब्बू मान इसलिए सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे हैं.
![Singhu Border: पंजाबी सिंगर बब्बू मान सिंघु बॉर्डर पहुंचे, किसानों के साथ मना रहे हैं दिवाली Punjabi Singer Babbu Maan at Singhu border, celebrating diwali with farmers Singhu Border: पंजाबी सिंगर बब्बू मान सिंघु बॉर्डर पहुंचे, किसानों के साथ मना रहे हैं दिवाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/4098ed120ce289b26ed960d7cb5d8686_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmer Protest: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बीते एक साल से आंदोलन चल रहा है. हजारों किसान सिंघु बॉर्डर पर बैठकर ही दिवाली मना रहे हैं. मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान दिवाली के मौके पर सिंघु बॉर्डर पहुंचे हैं. बब्बू मान ने किसानों के साथ सिंघु बॉर्डर पर बैठकर ही दिवाली मनाने का फैसला किया.
बब्बू मान संयुक्त किसान मोर्चा की स्टेज पर बैठे हुए नज़र आए. इसके बाद बब्बू मान ने किसानों के डेरों में जाकर उनसे मुलाकात भी की. किसान आंदोलन की शुरुआत से ही बब्बू मान इसका समर्थन कर रहे हैं और अक्सर सिंघु या टिकरी बॉर्डर पर दिखाई देते हैं.
बब्बू मान अकेले ऐसे सिंगर नहीं हैं जो कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. पंजाब के अधिकतर गायकों ने ना सिर्फ किसान आंदोलन का समर्थन किया है बल्कि आंदोलन के लिए कई गाने भी बनाए हैं. इतना ही नहीं दिलजीत जैसे बड़े स्टार अभिनेता ने किसान आंदोलन को आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई है.
तेज हो सकता है आंदोलन
बता दें कि किसान आंदोलन जल्द ही निर्णायक मोड़ पर पहुंच सकता है. लखीमपुर की घटना के बाद किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे नेताओं पर दबाव काफी बढ़ गया है. किसान नेताओं ने इस दबाव को स्वीकार किया है.
9 नवंबर को किसान आंदोलन की आगे की रणनीति को लेकर बड़ा फैसला सामने आ सकता है. एसकेएम की ओर से सिंघु बॉर्डर पर 9 नवंबर को बेहद ही अहम बैठक बुलाई गई है.
Punjab News: बठिंडा की रिफाइनरी में व्यक्ति की मौत से गुस्साए मजदूर, वाहनों को लगाई आग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)