Haryana News: हरियाणा में पंजाबी सिंगर बब्बू मान के म्यूजिकल नाइट प्रोग्राम कैंसिल, सामने आई बड़ी वजह
Punjabi Singer Babbu Maan: पंजाबी सिंगर बब्बू मान के शनिवार को हरियाणा के पानीपत में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. डीसी ने एक लेटर जारी कर बब्बू मान के कार्यक्रम को रद्द कर दिया.
Punjab News: फेमस पंजाबी सिंगर बब्बू मान के शनिवार को हरियाणा में होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पानीपत के सेक्टर 13/17 के मैदान में 25 मार्च को बब्बू मान का कार्यक्रम प्रस्तावित था. उससे पहले डीसी ने एक लेटर जारी कर आयोजक लाडी सांई जी के लाडले सोसायटी को बताया कि बब्बू मान के कार्यक्रम को रद्द किया जाता है. डीसी द्वारा जारी किए गए लेटर में कहा गया कि ये फैसला बब्बू मान को जान से मारने की धमकी को देखते हुए लिया गया है.
टिकट के पैसे होंगे वापस
बब्बू मान के इस म्यूजिकल नाइट के लिए 500 से 7500 रुपए तक की टिकट रखी गई थी. ऐसे में अब कार्यक्रम के लिए टिकट खरीदने वाले लोगों के रुपए वापस किए जाएंगे. कहा यह भी जा रहा है कि आवेदन पत्र में म्यूजिकल नाइट की पूरी जानकारी नहीं दी गई थी. ऐसे में एसपी शशांक कुमार सावन ने सुरक्षा कारणों और समय पर पुलिस को पूरी डिटेल ना देने के कारण भी कार्यक्रम को रद्द करने की अनुमति नहीं दी गई.
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीते दिनों ही राजधानी चंडीगढ़ में पुलिस के ऑपरेशन सेल ने पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख को जान से मारने की योजना बना रहे देविंदर बंबीहा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों की पहचान बुड़ैल निवासी मन्नू बट्टा, पंचकूला के बरवाला निवासी अमन कुमार, मलोया के संजीव और कमलदीप के रूप में हुई थी. जिनके पास से 4 पिस्तौल सहित 24 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए थे. चारो आरोपी लकी पटियाल के करीबी सहयोगी कनाडा के प्रिंस कुराली के संपर्क में थे पुलिस ने कहा था कि प्रिंस की तरफ से गिरफ्तार आरोपियों में से एक के पास फोन कर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए मनकीरत औलख और बब्बू मान को मारने के लिए कहा था.