Gurdas Maan: गुरदास मान ने अपनी ही पत्नी से की थी 3 बार शादियां, बड़ा दिलचस्प है किस्सा
Punjab News: 'कपिल शर्मा शो' के दौरान पंजाबी लोक गायक गुरदास मान ने अपनी शादी को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी मनजीत कौर से एक बार नहीं बल्कि तीन बार शादियां की है.
Punjab News: मशहूर पंजाबी लोक गायक गुरदास मान पिछले दिनों 'कपिल शर्मा शो' में पहुंचे. इस दौरान गुरदास मान ने एक बड़ा खुलासा किया. मान ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी मंजीत मान से तीन बार शादी की थी. जिसको लेकर उन्होंने बेहद हैरान कर देने वाला खुलासा किया. लीजेंड सिंगर गुरदास को पंजाबी इंडस्ट्री का बाबा बोहर कहा जाता है. लगभग 40 सालों से वो पंजाबी इंडस्ट्री में सक्रिय है और पिछले 4 दशकों से पंजाबी इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं.
मान ने अपनी ही पत्नी से की 3 शादियां
'कपिल शर्मा शो' में अपनी पत्नी मंजीत मान तीन बार शादी करने का किस्सा सुनाते हुए गुरदास मान ने बताया कि उन दोनों ने पहले लव मैरिज की थी. लेकिन उस समय पंजाब में लव मैरिज को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता था. जब मान ने मनजीत कौर से शादी की तो उनके परिवार ने कहा कि तुमने अपनी मर्जी से शादी की है. अब हमें पारंपरिक तरीके से शादी करनी होगी. इस प्रकार गुरदास मान के परिवार ने उनकी दूसरी शादी करा दी. इसके बाद मनजीत कौर के घरवाले भी जिद करने लगे कि उनके हिसाब से भी शादी होनी चाहिए. आखिरकार गुरदास मान और उनकी पत्नी को परिवार की जिद के आगे झुकना पड़ा. इस तरह गुरदास मान ने तीन शादियां कीं.
कॉलेज से शुरू हुई थी गुरदास मान की लव स्टोरी
गुरदास मान और मंजीत मान की पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी. दोनों की लव स्टोरी कॉलेज में शुरू हुई थी. गुरदास मान की तरह उनकी पत्नी मनजीत कौर भी कला के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. वो अपने समय की बेहतरीन अदाकारा रही हैं. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. गुरदास मान ने अपनी खूबसूरत आवाज से लाखों दिलों को जीता. 1980 में 'दिल दा मामला गाने से गुरदास मान को दुनिया भर में शोहरत मिली. 9 जनवरी 2001 को रोपड़ के पास एक भयानक हादसे में मान बाल-बाल बचे, जबकि हादसे में उनके ड्राइवर तेजपाल की मौत हो गई, तेजपाल को अपना अच्छा दोस्त मानने वाले गुरदास मान ने उसे समर्पित करते हुए एक गाना लिखा. मौत का मंजर देखने के बाद लिखे गए इस गाने से उन्हें सर्वश्रेष्ठ गीत का अवार्ड मिला.
यह भी पढ़ें: Gurugram News: कंपनी के गार्ड ने क्रिकेट टीम से बनाई डकैती टीम, फिर फैक्ट्री में ऐसे दिया वारदात को अंजाम