Harrdy Sandhu Upcoming film: पंजाबी सिंगर हार्डी संधु (Harrdy Sandhu) और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) की जोड़ी वाला गाना ‘बिजली- बिजली’ (Bijlee Bijlee Song) काफी हिट हुआ है. इसके साथ ही हार्डी संधु अपनी फिल्म '83' को लेकर भी चर्चा में हैं.


आपको पता नहीं होगा कि सिंगर बनने से पहले हार्डी क्रिकेटर रह चुके हैं. वे भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के गेंदबाज रह चुके हैं. सिंगर जल्द ही फिल्म '83' (Film 83) में महान बल्लेबाज मदन लाल की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. आइए जानते हैं कैसे क्रिकेटर से हार्डी संधु क्रिकेटर से सिंगर बन गए.


6 सितंबर 1986 को पंजाब के पटियाला में जन्में हार्डी संधु को बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था. उनके माता-पिता ने उनका बखूबी साथ दिया और वे आगे चलकर बेहतरीन क्रिकेटर भी बने. क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण इनका सिलेक्शन भारतीय क्रिकेट टीम के अंडर 19 के विश्वकप टीम में भी हुआ. लेकिन कोहनी में गंभीर चोट के कारण इनका क्रिकेट जीवन समाप्त हो गया और इन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया.



गायकी थी इनकी दूसरी पसंद


बचपन में हार्डी संधु को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था. लेकिन चोट के कारण क्रिकेट नहीं खेल पाने के कारण उन्होंने अपनी दूसरी पसंद को लेकर आगे बढ़ने का फैसला किया. इस सोच के साथ ही वह 18 महीने गायकी की ट्रेनिंग ली. उन्होंने पहला एल्बम 2011 में “दिस इज हार्डी संघू” से लॉन्च किया. इस एल्बम से “टकीला शॉट” का वीडियो जारी किया पर यह कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. इससे वह काफी निराश हो गए.


'सोच' से हुए हिट


उन्होंने गीतकार जानी और म्यूजिक डायरेक्टर बी प्राक के साथ मिलकर साल 2013 में एक और एल्बम बनाया, जिसका नाम “सोच” रखा. यह एल्बम हिट साबित हुई. इससे इनका नाम बना और यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर गए. इसके बाद ‘जोकर’, ‘बैकबोन’, ‘हॉर्न ब्लो’ जैसे कई गाने बनाए, जो काफी हिट रहे. इसके अलावा, साल 2017 में नोरा फतेही के साथ ‘नाह’ और 2018 में ‘क्या बात है’ गाने दिए जो सुपरहिट साबित हुई .



ये भी पढ़ें :-


Punjab News: हरनाज़ संधू के घर जश्न का माहौल, जीतने से पहले माँ से कहा था- आप मुझ पर गर्व करेंगी


Miss Universe 2021: चंडीगढ़ की Harnaaz Sandhu ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, जानिए क्या है परिवार का पहला रिएक्शन