Kanwar Grewal House NIA Raid: पंजाबी सिंगर कंवर ग्रेवाल के घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सोमवार की सुबह रेड मारी. एनआईए की टीम कंवर ग्रेवाल के मोहाली स्थित घर पहुंची और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के गैंगस्टर्स से कनेक्शन को लेकर NIA पंजाबी सिंगर्स कंवर ग्रेवाल से पूछताछ कर रही है. इस मामले में अब तक अफसाना खान, जेनी जौहल, दिलप्रीत ढिल्लों और मनकीरत औलख से पूछताछ हो चुकी है. अब एनआईए की टीम कंवर ग्रेवाल के घर भी पहुंच गई है.
बता दें कि एनआईए पंजाबी इंडस्ट्री के गैंगस्टर्स से संबंधों की जांच कर रही है. इस मामले में एनआईए के रडार पर पंजाबी इंडस्ट्री के कई बड़े सिंगर हैं. एनआईए पंजाबी गानों में गैंगस्टरों द्वारा की जाने वाली फंडिंग की भी जांच कर रही है.
पंजाबी सिंगर्स सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद NIA कई पंजाबी सिंगर्स से पूछताछ कर चुकी है. इसके साथ ही एनआईए इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या पंजाबी गानों में पैसा लगाकर गैंगस्टर गायकों से गाने बनवाए जाते हैं. क्योंकि पंजाबी इंडस्ट्री में ऐसे कई गाने बने हैं, जिनमें गैंगस्टर्स की तारीफ की जाती है और कहा जाता है कि गैंगस्टर होना बड़ी बात है.
पंजाबी सिंगर्स की फंडिंग की होगी जांच
अब एनआईए इस एंगल से मामले की जांच कर रही है. यह पता लगाने के लिए कि क्या गैंगस्टर पंजाबी गायकों को फंडिंग कर रहे हैं. बता दें कि कंवर ग्रेवाल ने हाल ही में 'रिहाई' गाना गाया है. इस गाने में गायक ने बंदी सिंहों की रिहाई की मांग का मुद्दा उठाया था. इसके बाद से वह एनआईए के राडार पर है. इसके साथ ही और भी कई सिंगर्स से इस सिलसिले में पूछताछ की जा सकती है. एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि क्या गैंगस्टर पंजाबी गायकों को उनसे ऐसे गाने लेने के लिए पैसे देते हैं.