Nirvair Singh Death: 'माई टर्न' एल्बम के गाने 'तेरे बिना' से मशहूर हुए पंजाबी गायक निर्वीर सिंह (Nirvair Singh) की मंगलवार शाम (ऑस्ट्रेलियाई समय) मेलबर्न (Melbourne) के उत्तर-पश्चिम में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्वीर अपनी लेन में गाड़ी चला रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और एक जीप से जा टकराई, जो गायक की लेन में पलट गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गायक की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक
डेलीमेल डॉट यूके के मुताबिक पुलिस ने कहा कि नौ साल पहले ऑस्ट्रेलिया चले गए. निर्वीर गलत समय पर गलत जगह पर थे. यह आरोप लगाया गया था कि डिगर्स रेस्ट नामक क्षेत्र में दो वाहनों को टक्कर मारने से पहले क्षेत्र में एक कार को गलत तरीके से चलाया जा रहा था. एक पुरुष और महिला को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और वे अस्पताल में पुलिस की निगरानी में हैं. अभी उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है.
इस गाने से मिली प्रसिद्धि
निर्वीर की मौत ने मेलबर्न के भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है. निर्वीर को दोस्तों की ओर से श्रद्धांजलि दी गई है. गायक ने 'माई टर्न' एल्बम के गाने 'तेरे बिना' से प्रसिद्धि प्राप्त की थी. अन्य हिट फिल्मों में गुरलेज अख्तर के साथ 2018 का युगल गीत 'जे रसगी', 'फेरारी ड्रीम' और 'हिक्क ठोक के' भी शामिल है. वहीं पंजाबी गायक गगन संधू कोकरी जिन्होंने 'माई टर्न' एल्बम में भी काम किया था उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा "आपका गीत हमारे एल्बम 'माई टर्न' का सबसे अच्छा गीत था. इससे हम सभी ने अपने करियर की शुरूआत की. आप बहुत अच्छे इंसान थे और आपका जाना मेलबर्न में सभी के लिए एक सदमा है."
यह भी पढ़ें:
Bullet Train Project: सीएम एकनाथ शिंदे का निर्देश- भूमि अधिग्रहण का काम 30 सितंबर तक पूरा करें
Maharashtra Politics: राज ठाकरे से मिले महाराष्ट्र BJP के अध्यक्ष, जानें- क्या बात हुई?