Punjab News: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की उपस्थिति में सिद्धू मूसे वाला कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू मूसे वाला के पार्टी में शामिल होने पर खुशी जाहिर की है और उम्मीद जताई है कि वह पार्टी को आगे ले जाने में मदद करेंगे. सिद्धू मूसे वाला विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए नज़र आ सकते हैं.


सिद्धू मूसे वाला ने दावा किया है कि उन्हें कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसमें आम लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद सिद्धू मूसे वाला ने कहा, ''कांग्रेस ही पंजाब में ऐसी पार्टी है जहां मेहनत करने वाला इंसान आगे बढ़ सकता है. मेरे साथ कई लोग जुड़े हुए हैं उनकी वजह से मैंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है.''


चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू मूसे वाला का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया है. उन्होंने कहा, ''सिद्धू मूसे वाला मौजूदा समय में युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं. हमें उम्मीद है कि सिद्धू मूसे वाला युवाओं के साथ मिलकर राज्य को आगे ले जाने में मदद करेंगे. सिद्धू मूसे वाला के कांग्रेस ज्वाइन करने पर हमें बेहद खुशी है.''


विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं


राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी सिद्धू मूसे वाला को यूथ आइकॉन करार दिया है. सिद्धू ने कहा, ''मूसे वाला हमारे परिवार में नए नहीं हैं. इनका परिवार कांग्रेस के साथ जुड़ा रहा है. मूसे वाला यूथ आइकॉन हैं.''


सिद्धू मूसे वाला के विधानसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. सिद्धू मूसे वाला हालांकि किस सीट से चुनाव लड़ते हुए नज़र आएंगे इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.


Punjab Election : अकाली दल प्रमुख का बीजेपी पर गंभीर आरोप, केंद्र सरकार को लेकर कही ये बात