Sidhu Moosewala के पिता ने कहा- पंजाब में योगी जैसी सरकार होती तो नहीं मारा जाता मेरा बेटा
Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी पर जहां उनके पिता बलकौर सिद्धू ने पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए, वही यूपी के लॉ एंड ऑर्डर की तारीफ भी की.
Punjab News: मनसा की दाना मंडी में रविवार को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी मनाई गई. सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या लोग पहुंचे. इस दौरान मंच से बोलते हुए सिद्धू के माता-पिता ने अपने बेटे की हत्या के साजिशकर्ता की गिरफ्तारी ना होने को लेकर पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए, वही यूपी के लॉ एंड ऑर्डर की तारीफ की. सिद्धू के पिता बलकौर सिद्धू ने कहा कि हत्या के इतने महीने बाद ही उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाया है.
‘योगी के नाम पर करेंगे वोट’
बलकौर सिंह ने बेटे सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी के दौरान कहा कि उन्हें इंसाफ ना मिलने की वजह से वो पूरी तरफ आहत है. लॉ एंड ऑर्डर पर बोलते हुए बलकौर सिद्धू ने कहा कि अब तो उन्हें यूपी सीएम योगी की याद आने लगी है. आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में लोग योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट करेंगे. उन्होंने यूपी को आदर्श राज्य बनाया है. यहां योगी जैसी सरकार होती तो ऐसा (सिद्धू मूसेवाला की हत्या) नहीं होता. इसके अलावा बलकौर सिद्धू ने कहा कि अगर उनका बेटा समान्य परिवार का होने की बजाय अगर किसी राजनीतिक परिवार में पैदा हुआ होता तो कोई उसे छूने की हिम्मत भी नहीं करता.
विधानसभा के बाहर भी दिया था धरना
आपको बता दें कि सिद्धू के माता-पिता ने अपने बेटे को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर पंजाब विधानसभा के बाहर भी धरना दिया था. इस दौरान सिद्धू के पिता बलकौर सिद्धू ने कहा था कि सरकार उनकी बातें नहीं सुन रही है. अभी तक उनके बेटे के साजिशकर्ता को नहीं पकड़ा गया है.
बरसी के दौरान बलकौर सिद्धू ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडा खुद को राष्ट्रवादी बता रहा है. सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में शूटरों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime: पाकिस्तान से गुब्बारे के साथ बांधकर भेजा गया हरे रंग का बैग, 3 किलो हेराइन के साथ ये चीजें हुई बरामद