पंजाब के मानसा जिले में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अंतिम श्रद्धांजलि सभा 8 जून को मानसा की बहरली अनाज मंडी में होगी. इस श्रद्धांजलि सभा को लेकर परिवार के एक करीबी ने वीडियो शेयर कर अपील करते हुए कहा है कि इस दिन सभी युवा पगड़ी पहनकर सभा में शामिल हों. क्योंकि यह उस गायक को सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिसे अपनी विरासत पर गर्व था. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला भी पगड़ी पहनकर ही रहते थे और अपने गानों में भी वह पगड़ी पहने रहते थे. 


सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है, क्योंकि पंजाब सरकार द्वारा की गई सुरक्षा में कटौती के दूसरे दिन ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी. इस हत्या से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं और इस हत्याकांड में शामिल 8 शूटर्स की पहचान हो गई है. ये सभी शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बताए जा रहे हैं, इस हत्या की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली है. पुलिस ने आठ लोगों को चिह्नित किया है जिनमें से तीन लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.


मूसेवाला मर्डर केस की गुत्थी 8 दिन बाद भी अनसुलझी, पंजाब पुलिस ने किया काला को 'गिरफ्तार', लेकिन उठ रहे ये सवाल


इस हत्याकांड में पंजाब से लेकर पुणे तक के तार जुड़ रहे हैं. मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े शूटर्स को पकड़ने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ताबड़तोड़ रेड जारी है. जिन आठ शूटर्स की पुलिस ने पहचान की है उनमें से दो शूटर महाराष्ट्र, दो हरियाणा, तीन शूटर पंजाब और एक राजस्थान का रहने वाला है. महाराष्‍ट्र के दोनों शूटर की पहचान हो चुकी है, ये दोनों पुणे के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन दोनों के नाम सौरभ महाकाल और संतोष जाधव बताया है और दोनों की तस्वीर भी जारी की है.


Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला के नाम पर हरियाणा में बनेगा स्मारक, प्रताप सिंह बाजवा ने CM को खत लिखकर की CBI जांच की मांग