Punjab News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद आज उनका तीसरा गाना रिलीज हुआ है. इस गाने में नाइजीरियन रैपर बरना बॉय के बोल भी शामिल है. बीते दिनों ही इंग्लैंड में मूसेवाला के माता-पिता से बरना बॉय ने मुलाकात की थी. आपको बता दें कि मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पहले ही ऐलान कर चुके है कि वो लगातार 7-8 सालों तक सिद्धू के गाने लोगों के बीच लाते रहेंगे. सिद्धू अपने गानों से अभी 7-8 साल और जिंदा रहेगा. सिद्धू के फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते है.


दो गाने पहले हो चुके है रिलीज
 सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद अब उनका तीसरा गाना 'मेरा नाम' रिलीज किया गया है. इससे पहले एक गाना 8 नवंबर को गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर रिलीज किया गया था. ये गाना उन्होंने पंजाब के महान योद्धा हरि सिंह नलवा पर गाया था. महाराजा रणजीत सिंह के समय में हरि सिंह नलवा उनकी सेना के सेनाध्यक्ष थे. सेनाध्यक्ष हरि सिंह नलवा ने पठानों के खिलाफ कई युद्धों में महाराजा रणजीत सिंह को जीत दिलाई थी. 


एसवाईएल पर भी बनाया था गाना
हरियाणा-पंजाब के पानी के मुद्दे पर गाना बनाया गया था. SYL नाम से बनाए गए इस गाने को 23 जून को रिलीज किया गया था. 2 ही दिनों में इस गाने को 2.7 करोड़ व्यूज मिल गए थे. लेकिन फिर भारत सरकार की तरफ से इस गाने को बैन कर दिया गया. क्योंकि SYL के मुद्दे पर पंजाब और हरियाणा में तनाव की स्थिति बनी थी. जिसमें दो अफसरों की चंडीगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन अभी भी सिद्धू का SYL गाना विदेशों में सुना जाता है. 


वही आपको बता दें कि 29 मई को 2022 को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या की जिम्मेदारी अमेरिका में छिपे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी. सिदधू की हत्या से एक दिन पहले ही सुरक्षा में कटौती की गई थी. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: ‘ऑपरेशन धाकड़’ से अब नशे का कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा, हरियाणा सरकार ने दिए ये खास निर्देश