Sidhu Moose Wala Vaar Song Controversy: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के नए गीत वार (Vaar) में 'मुहम्मद' शब्द को लेकर आपत्ति हो रही थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी बात उठने लगी थी कि गीत में मोहम्मद साहब का जिक्र है. अब इस मामले में शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ( Maulana Muhammad Usman Rahmani) ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से बातचीत की. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने फोन पर शाही इमाम को बताया कि ये शब्द मोहम्मद साहब के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया. ये शब्द उस समय के बादशाह अमीर दोस्त मुहम्मद खान के बारे में है. उस समय हरि सिंह नलूआ जी का युद्ध उस बादशाह से हुआ था.
 
मूसेवाला की मौत के बाद अधूरा रह गया गीत


बलकौर सिंह ने कहा कि कहा मुस्लिम समाज ने हमेशा सिद्धू को प्यार दिया है. बलकौर सिंह ने कहा कि ये गाने में जिस लड़ाई का जिक्र है वह जोवरोल के किले की लड़ाई का जिक्र है. ये लड़ाई में खान मुहम्मद और उसके 5 बेटों को बयां करने के लिए मुहम्मद शब्द का इस्तेमाल किया है. बलकौर सिंह ने कहा कि ये गीत 7 मिनट का था लेकिन सिद्धू की मौत के बाद ये गीत अधूरा रह गया. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब सभी के आदरणीय है. मुस्लिम समाज हमारा अपना है. यदि किसी के मन को ठेस पहुंची तो वह माफी मांगते है. वहीं शाही इमाम ने कहा कि आने वाले समय में जो भी गीतकार इतिहास से जुड़ा गीत गाना चाहते है तो एक बार इतिहास को जरूर पढ़ें और जिस धर्म का इतिहास है उनके विशेषज्ञों से जरूर बात करें.


मूसेवाला की हत्या के बाद दूसरा गाना है VAAR


बता दें कि गुरुपर्व के अवसर पर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'वार' रिलीज किया गया था. मूसेवाला की हत्या के बाद यह उनका दूसरा गाना है जो रिलीज हुआ है, इससे पहले मूसेवाला की मौत के बाद 'एसवाईएल' रिलीज हुआ था. मूसेवाला के 'वार' गाने में सिख वीरता की सराहना की गई है जो पंजाब के वीर योद्धा नायक हरि सिंह नलवा के लिए गाया गया है.


Dera Premi Murder Case: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली डेरा प्रेमी की हत्या की जिम्मेदारी! इन लोगों को दी चेतावनी