Sidhu Moosewala Father Balkaur Singh Health News: पंजाब (Punjab) के मशहूर सिंगर रहे सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की शनिवार की शाम अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें चंडीगढ़ (Chandigarh) के पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलकौर सिंह के हार्ट में डाले स्टंट में कुछ दिक्कत आई है. फिलहाल उनका इलाज जारी है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान बलकौर सिंह जालंधर (Jalandhar) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ चले थे. इसी दौरान बलकौर सिंह ने स्टंट डाले जाने और भीड़ में घबराहट होने की भी बात कही थी.


वहीं राहुल गांधी ने बलकौर सिंह के साथ वाली तस्वीर को शेयर किया था. तस्वीर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, "आज जालंधर में मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता स्व. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह जी यात्रा में शामिल हुए. उनमें अद्भुत साहस और धीरज देखा मैंने. उनकी आंखों में अपने बेटे के लिए गर्व और दिल में बेशुमार प्यार झलकता है. मेरा सलाम है ऐसे पिता को!"


पिछले साल बलकौर सिंह को हुई थी बेचैनी की शिकायत


इससे पहले पिछले साल सितंबर में दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को ब्लॉकेज की शिकायत के बाद पीजीआईएमईआर के एडवांस कार्डिएक सेंटर में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें पटियाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें पीजीआईएमईआर में स्थानांतरित कर दिया गया था. 


सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या


आपको बता दें कि मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस पार्टी के नेता भी थे. कनाडा में रहने वाले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.


ये भी पढ़ें- Amritsar: अमृतसर में दिल्ली पुलिस की दबिश, ढाबे पर चली गोलियां, 2 गैंगस्टर गिरफ्तार, एक सिपाही जख्मी