Punjab News: मूसेवाला के बाद अब इन पंजाबी सिंगरों पर लगे आरोप, हो सकती है कार्रवाई!
हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ डीजीपी को हिदायत दी थी कि गानों में नशे और हथियारों को प्रमोट ना किया जाए. ऐसे में चंडीगढ़ DGP को गानों में नशे और हथियारों को प्रमोट करने की शिकायत की गई है.
![Punjab News: मूसेवाला के बाद अब इन पंजाबी सिंगरों पर लगे आरोप, हो सकती है कार्रवाई! Punjabi singers Gippy Grewal and Eli Mangat accused of promoting drugs and weapons in their songs Punjab News: मूसेवाला के बाद अब इन पंजाबी सिंगरों पर लगे आरोप, हो सकती है कार्रवाई!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/f47f565114fdfcaf221e5f35de226e6f1676345631775449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी गरेवाल एक बार फिर विवादों में उलझते नजर आ रहे है. उनके खिलाफ अपने गानों में नशे और हथियारों को प्रमोट करने का आरोप है. गिप्पी गरेवाल के अलावा एली मांगट और बड़ा गरेवाल के खिलाफ पंजाब डीजीपी से शिकायत की गई है. शिकायकर्त्ता का कहना है कि इन तीनों ने नियमों के विपरीत जाकर अपने गानों में नशे और हथियारों को प्रमोट किया है. इस वजह से युवाओं पर गलत असर पड़ रहा है, नियमों का उल्लंधन कर ये लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे है.
हाईकोर्ट ने पहले ही दी थी हिदायत
पंजाब डीजीपी को दी गई शिकायत में चंडीगढ़ के सेक्टर-41 के रहने वाले पंडित राव धरेनवर ने कहा कि गिप्पी गरेवाल जेहरी वे, वेलपुना, एली मांगट और बड़ा गरेवाल ने अपने स्नीफ गाने में नशे को प्रमोट किया है, जबकि हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट ने 2019 में पंजाब हरियाणा के अलावा चंडीगढ़ डीजीपी को हिदायत दी थी कि वो गानों में नशे और हथियारों को प्रमोट ना किया जाए, इस संबंध में पंजाब सरकार के द्वारा साल 2022 में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था. शिकायकर्त्ता का कहना है कि जब नशे और हथियारों के कल्चर का गानों में प्रयोग करने के लिए मना किया गया है कि इन गायकों द्वारा उन नियमों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा.
समन जारी कर हो पूछताछ
शिकायकर्त्ता पंडित राव धरेनवर ने अपनी शिकायत में आगे कहा कि नियमों का उल्लंधन करने के आरोप में गिप्पी गरेवाल, एली मांगट और बड़ा गरेवाल को समन जारी किया जाए और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाए, साथ ही उनसे नियमों के उल्लंधन का कारण पूछा जाए. ताकि भविष्य में फिर दोबारा ऐसा ना हो. शिकायकर्त्ता का कहना है कि आज के युवा इन कलाकारों को अपना आदर्श मानते है, अगर इन कलाकारों के गानों में नशे और हथियारों को प्रमोट किया जाएगा तो इसका असर जरूर युवाओं पर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Amit Shah Haryana Visit: हरियाणा पुलिस को मिलेगा राष्ट्रपति फ्लैग, आज करनाल आ रहे हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)