Haryana News: हरियाणा की मंडियों में गेहूं की खरीद एक अप्रैल से होगी शुरू, जानिए कब तक रहेगी जारी
Haryana News: मंडियों में सभी फसलों की खरीद 1 अप्रैल से 15 मई तक चलेगी. किसान इस दौरान ही सरकारी मंड़ियों में अपना अनाज बेच सकते हैं.
![Haryana News: हरियाणा की मंडियों में गेहूं की खरीद एक अप्रैल से होगी शुरू, जानिए कब तक रहेगी जारी Purchase of wheat in Haryana's mandis will start from April 1 to 15 may Haryana News: हरियाणा की मंडियों में गेहूं की खरीद एक अप्रैल से होगी शुरू, जानिए कब तक रहेगी जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/c6c217a1cc180c022e5a71c94616b47b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: गेहूं की फसल तैयार हो गई है. किसान गेहूं काटकर अब अपने घर में रख रहे हैं. इस बीच हरियाणा की मंडियों में सरकार ने गेहूं खरीद का ऐलान कर दिया है. अब किसान अपनी फसल मंडियों में जाकर बेच सकते हैं. किसानों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
हरियाणा की विभिन्न मंडियों में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही मंडियों में चना, जौ और अन्य फसलों की खरीद भी एमएसपी पर की जाएगी. किसानों के ल्ए यह खुशखबरी है कि उनकी फसल एमएसपी रेट पर खरीदी जाएगी. बता दें कि पिछले साल दिल्ली की सीमाओं पर हरियाणा, पंजाब, यूपी सहित कई प्रदेशों के किसानों ने एमएसपी रेट पर फसल खरीदने की मांग सरकार से की थी.
फसलों की खरीद 15 मई तक चलेगी
हरियाणा के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में रबी सीजन के दौरान एक अप्रैल से गेहूं, चना और जौ की खरीद शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को राज्य भर की मंडियों में सभी खरीद प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दे दिया गया है. मंडियों में सभी फसलों की खरीद 1 अप्रौल से 15 मई तक चलेगी. किसान इस दौरान ही सरकारी मंड़ियों में अपना अनाज बेच सकते हैं.
इस रबी सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी 2,015 रुपये प्रति क्विंटल, चना का 5,230 रुपये प्रति क्विंटल, जौ का 1,635 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों का 5,050 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. गेहूं की खरीद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन और भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Haryana News: चौटाला परिवार की एक और बहू ने की राजनीति में एंट्री, डेब्यू करते ही बीजेपी पर बोला हमला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)