Queen Elizabeth Death: करीब 7 दशक तक ब्रिटेन पर राज करने वालीं क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. दुनिया की महान शख्सियतों में महारानी का नाम शुमार था. वहीं अगर महारानी एलिजाबेथ-II के भारत दौरे की बात करें तो महारानी 1997 में अपना आखिरी दौरा किया था. महारानी इस दौरे पर अपने पति प्रिंस फिलिप के साथ भारत पहुंची थी.


स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था
इस दौरान ब्रिटिश क्वीन ने कई धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया था. उन्होंने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में जाकर वहां पर माथा टेका था. इसके साथ ही जलियांवाला बाग में जाकर श्रद्धांजलि भी दी थी. ऐसा करने वाली महारानी ब्रिटेन की पहली राष्ट्राध्यक्ष थीं. वहीं भारत की उनकी अंतिम यात्रा देश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हुई थी. इस दौरान उन्होंने पहली बार औपनिवेशिक इतिहास के कठोर दौर का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, “यह कोई रहस्य नहीं है कि हमारे अतीत में कुछ कठोर घटनाएं हुई हैं. जलियांवाला बाग एक दुखद उदाहरण है."



96 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो गया है. स्‍कॉटलैंड के बाल्‍मोरल कैसल में 96 वर्षीय महारानी ने अंतिम सांस ली. इस दौरान महारानी के बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स सहित राज परिवार के कई सदस्य वहां मौजूद रहे. दो दिन पहले ही महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर सामने आई थी. जब लिज ट्रस को उन्होंने ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. उनके निधन पर शाही परिवार के ट्विटर से ट्वीट कर बताया गया कि महारानी का आज दोपहर बाल्मोरल में शांतिपूर्वक निधन हो गया. द किंग एंड द क्वीन कंसोर्ट आज शाम बाल्मोरल में रहेंगे और कल लंदन लौटेंगे. 



ये भी पढ़ें


Faridkot Property Case: देश की सबसे बड़ी अदालत, 30 साल की लड़ाई, अब फरीदकोट महाराजा की संपत्ति पर हुआ यह फैसला


Punjab: पंजाब के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, CM भगवंत मान ने बकाए 75 करोड़ रुपये जारी किए