दिल्ली के बाद पंजाब में AAP की Liquor Policy पर उठे सवाल, सुखबीर बादल ने CBI-ED जांच की मांग की
सुखबीर बादल ने 500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने दिल्ली मॉडल का पालन किया. उन्होंने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से इस मामले में जांच की मांग की.
आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद अब पंजाब में अपनी आबकारी नीति पर विवादों में घिरती नजर आ रही है. पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल पंजाब में शराब पॉलिसी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. बादल ने पंजाब में शराब पॉलिसी के नाम पर 500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. इसके साथ ही बादल ने इस मामले में सीबीआई और ईडी की जांच की मांग की है.
बादल ने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने आबकारी नीति बनाते समय ''दिल्ली मॉडल'' का पालन किया. उन्होंने कहा कि शिअद पंजाब के राज्यपाल से कार्रवाई करने की अपील करेगी. बादल ने कहा, ''अब जब दिल्ली आबकारी घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की गई है, तो पंजाब के मामले में भी ऐसा ही किया जाना चाहिए. नीति और नीति निर्माता समान हैं. सरकारी खजाने को लूटने का तरीका एक ही है.''
उन्होंने आरोप लगाया, ''दिल्ली की तरह पंजाब में भी शराब का लगभग पूरा कारोबार दो कंपनियों को सौंप दिया गया.'' बादल ने कहा कि नयी आबकारी नीति बनाते समय आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने दिल्ली में अपनी पार्टी की सरकार का अनुसरण किया.
सुखबीर बादल ने बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया चंडीगढ़ के होटल की 5वी मंज़िल पर राघव चड्ढा पंजाब की आबकारी नीति को लेकर बैठक करते रहे. 30 मई को दिल्ली में मनीष सिसोदिया के घर एक बड़ी मीटिंग हुई जिसमें राघव चड्ढा, विजय नायर के अलावा पंजाब के फ़ायनैन्शल कमिशनर और एक्साइज़ कमिशनर भी मौजूद थे. पंजाब की आबकारी नीति पर इससे अगली मीटिंग 6 जून को फिर दिल्ली में मनीष सिसोदिया के घर पर हुई, दिल्ली की दोनों कंपनियों के कहे अनुसार पंजाब की आबकारी नीति बनाई है.
यह भी पढ़ें
Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी उलझी, अब बेटी ने दिया ये बड़ा बयान