Punjab Election: राबिया सिद्धू ने बिक्रम मजीठिया को निशाने पर लिया, ड्रग्स का मुद्दा भी उठाया
Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू ने प्रचार अभियान का जिम्मा संभाल रखा है. राबिया सिद्धू बिक्रम मजीठिया पर जमकर हमले बोल रही हैं.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव अमृतसर पूर्व सीट पर नवजोत सिंह सिद्धू के सामने बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) के आ जाने से मुकाबला मजेदार बन गया है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के प्रचार अभियान की कमान उनके परिवार ने संभाल रखी है. पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ अब बेटी राबिया सिद्धू (Rabia Sidhu) भी मजीठिया पर हमले कर रही हैं.
राबिया सिद्धू ने प्रचार अभियान के दौरान बेहद कड़क तेवर दिखाए. राबिया सिद्धू ने कहा कि बिक्रम मजीठिया और उनके पापा में कोई तुलना ही नहीं है. राबिया सिद्धू ने कहा, ''मेरे पापा और मजीठिया में क्या तुलना है. पापा तो इधर हैं वो कहां हैं.''
मजीठिया पर हमले करते करते राबिया ने कहा कि मजीठा सीट पर तो वो पैसों के दम पर जीत जाते थे. राबिया सिद्धू ने ड्रग्स का मुद्दा उठाते हुए कहा, ''मजीठा में जहां किराने की दुकान पर भी ड्रग्स मिलते हैं. लेकिन यहां नहीं चलेगा. बिक्रम मजीठिया यहा नहीं चल पाएंगे.''
मजीठिया पर लगाए आरोप
राबिया सिद्धू ने कहा, ''पैसे से बिकते है लोग. पर इस बार नही बिकेंगे. जिन लोगों को अपने बच्चों की परवाह है वो सोच ले कि वो क्या चाहते हैं.. मजीठा विधानसभा क्षेत्र का हाल देख लो. अपने बच्चों को बचाना है या नशे मे धकेलना है मैं ये पंजाब के लोगों से पूछना चाहती हूं.''
राबिया सिद्धू ने आगे कहा, ''मेरे पिता सच्चाई के रास्ते पर चलते है और सच्चाई पर चलने वाले के सामने कोई समस्या नहीं आती. जिन लोगों को अपने बच्ंचो की. परवाह है वो देख ले क्या चाहते हैं. मजीठा छोडकर यहा क्यों आ रहे है बिक्रम मजीठिया. मजीठा सीट छोडी नहीं है उनकी पत्नी वहां से चुनाव लड रही है. सीट इनडारेकटली उनके पास ही है.''
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने बिक्रम मजीठिया को अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ने की चुनौती थी. बिक्रम मजीठिया ने नवजोत सिंह सिद्धू की चुनौती को स्वीकार किया है.