Gurugram News: सेक्सटॉर्शन मामले में राजस्थान के दो सगे भाई गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर ठगी को देते थे अंजाम
Sextortion Racket Busted: गुरुग्राम पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर अश्लील वीडियो बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देने का आरोप है.
![Gurugram News: सेक्सटॉर्शन मामले में राजस्थान के दो सगे भाई गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर ठगी को देते थे अंजाम Racket Busted in Gurugram two brothers from Rajasthan arrested three mobile seized ANN Gurugram News: सेक्सटॉर्शन मामले में राजस्थान के दो सगे भाई गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर ठगी को देते थे अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/766593aa967c7fbcb2418b75083137041711814117221211_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Sextortion Case: गुरुग्राम में फर्जी आईडी के जरिये वीडियो कॉल कर सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किये जा रहे तीन मोबाइल भी जब्त किए गए हैं.
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया कि 28 मार्च 2023 को फेसबुक आईडी से वीडियो कॉल आई. कॉलर ने उसकी कॉल रिकॉर्ड करके वीडियो को एडिट कर लिया. अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा.
सेक्सटॉर्शन के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार
पीड़ित को ब्लैकमेल करते हुए 40 हजार रुपये भी ठग लिए गए. शिकायत पर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की. जांच के दौरान गुरुग्राम पुलिस ने दो सगे भाइयों को धर दबोचा. दोनों की पहचान अलताप और जुनैद के रूप में की गयी है. गांव ठेकड़ा से गुरुग्राम पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. अदालत में पेशी के बाद पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है.
जानें कैसे ठगी की वारदात को देते थे अंजाम
पूछताछ में पता चला है कि उनके आसपास के लड़के ओएलएक्स फ्रॉड, फेसबुक, व्हाट्सएप से न्यूड वीडियो कॉल करके धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते हैं. आरोपी जुनैद ने न्यूड वीडियो कॉल के माध्यम से धोखाधड़ी करना सीखा और अपने भाई अलताप को भी साइबर ठगी की तकनीक सिखाई. फिर दोनों भाई साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने लगे. शिकायतकर्ता को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 40 हजार रुपये का चूना लगाया गया. ठगी की रकम को जुनैद ने अलताप के बैंक खाते में ट्रांसफर किया था. दोनों भाई पिछले करीब 2 सालों से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
पंजाब की 6 सीटों पर BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, हंसराज हंस और परनीत कौर को मिला टिकट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)