Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद राघव चड्डा का कद पार्टी के भीतर बढ़ गया है. आम आदमी पार्टी की जीत में राघव चड्डा का अहम योगदान माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने राघव चड्डा को पंजाब से राज्यसभा भेजने का फैसला भी किया है.  राघव चड्डा ने दावा किया है कि अब 'उड़ता पंजाब' नहीं, बल्कि 'उठता और खुशहाल' पंजाब होगा.


2020 में उन्हें पंजाब के लिए पार्टी का सह प्रभारी नियुक्त किया था. दिल्ली के राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चड्ढा ने सफलतापूर्वक जिम्मेदारी निभाई और राज्य में रेत खनन जैसे प्रमुख मुद्दों को लगातार उठाया.


राघव चड्डा ने दावा किया कि उन्हें पहले से ही पंजाब में बदलाव होने का अहसास था. उन्होंने कहा, ''मुझे पहले दिन से ही पता था कि लोग पंजाब में बदलाव के लिए वोट करने जा रहे हैं. हमने पहले कोई दावा नहीं किया क्योंकि इसे हमारा अभिमान माना जाता था. हमने इस चुनाव को 'धर्म' और 'अधर्म' के बीच एक लड़ाई के रूप में देखा. जिसमें द्वेष और अनौचित्य की पराजय हुई.''


दूसरे राज्यों पर हैं आप की नज़रें


राघव चड्डा ने दावा किया कि पंजाब की सरकार पर हाईकमान का कोई कंट्रोल नहीं होगा. आप नेता ने कहा, ''पंजाब की जनता ने भगवंत मान को चुनकर सही जवाब दिया है. केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहयोग करेंगे और उन्हें पंजाब में अपने दिल्ली मॉडल, पानी-बिजली और शिक्षा मॉडल के सही कार्यान्वयन के लिए सलाह देंगे. वह राज्य में अच्छी व्यवस्था स्थापित करेंगे. यह 'उड़ता पंजाब' नहीं, बल्कि 'उठता और खुशहाल' पंजाब होगा.''


आम आदमी पार्टी की नज़रें अब दूसरे राज्यों में विस्तार करने पर हैं. राघव चड्डा ने कहा, ''हमारी पार्टी उत्तराखंड, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को कड़ी टक्कर देगी और पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर अपना विस्तार करेगी. पंजाब पर दशकों तक राज करने वाले वंशवाद की जड़ें हिल चुकी हैं. अरविंद केजरीवाल भाजपा के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी होंगे और आप राष्ट्रीय स्तर पर और साथ ही देश भर में कांग्रेस के लिए एक स्वाभाविक विकल्प है.''


Punjab News: भगवंत मान सरकार में मंत्री हरजोत बैंस का दावा- 6 महीने से राज्य से खत्म हो जाएगा अवैध रेत खनन