Punjab Exit Poll Results: एग्जिट पोल पर बोले राघव चड्डा- लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया, कांग्रेस को करेंगे रिप्लेस
Punjab Exit Poll Results: आम आदमी पार्टी को एग्जिट पोल के नतीजों के बाद पंजाब में सरकार बनाने की उम्मीद नज़र आ रही है. आप राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस को रिप्लेस करना चाहती है.
Punjab Exit Poll Results: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के खेमे में खुशी की लहर है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दावा किया है कि पंजाब के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय पटल कांग्रेस (Congress) को रिप्लेस करने का दावा भी किया है.
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी. उन्होंने कहा, ''एग्जिट पोल के नतीजों से साफ है कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है. लोगों ने पारंपरिक राजनीति को नकार दिया है. आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पटल पर सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है.''
राघव चड्डा ने आगे कहा, ''आम आदमी पार्टी अब पूरे देश की पार्टी बनने जा रही है. आम आदमी पार्टी की ग्रोथ तेजी से हो रही है. आम आदमी पार्टी नेशनल लेवल पर कांग्रेस को रिप्लेस करेगी.''
कांग्रेस को हो रहा है भारी नुकसान
एग्जिट पोल के नतीजों में दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में आसानी से जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी. हालांकि एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीटें मिलती दिख रही है. अगर आम आदमी पार्टी बहुमत के आंकड़े से दूर रहती है तो उसके किसी सहयोगी की तलाश करनी पड़ सकती है.
एग्जिट पोल के नतीजे हालांकि कांग्रेस पार्टी के लिए बेहद बुरी खबर लेकर आए हैं. कांग्रेस पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 78 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन अब कांग्रेस पार्टी को मालवा के अलावा माझा और दोआबा में भी भारी नुकसान होता दिख रहा है.