Raghav Chadha Latest News: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ कथित तौर पर झूठी खबर फैलाने के आरोप में एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लुधियाना पुलिस की तरफ से यूट्यूब चैनल पर कार्रवाई की गई है. लुधियाना लोकसभा सीट से 'आप' के उम्मीदवार अशोक पप्पी पाराशर के बेटे विकास पाराशर की शिकायत पर 'कैपिटल टीवी' नाम के एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ लुधियाना के शिमलापुरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चैनल ने AAP के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा की तुलना भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से की और दावा किया कि AAP ने चुनाव टिकट बेचे हैं.


यूट्यूब चैनल ने राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की तुलना भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से करते हुए रिपोर्ट दिखाई थी. इसमें कहा गया कि जिस तरह से भारत का भगोड़ा विजय माल्या रुपये लेकर इंग्लैंड फरार हो गया, उसी तरह राघव चड्ढा पंजाब के लोगों की चिंता छोड़कर अपनी आंखों के इलाज के बहाने इंग्लैंड भाग गए हैं.


AAP पर टिकट बेचने का भी लगाया आरोप


इसके अलावा यूट्यूब चैनल ने आम आदमी पार्टी पर चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों को टिकट बेचने का भी आरोप लगाया. AAP के लुधियाना लोकसभा सीट से उम्मीदवार अशोक पप्पी पाराशर के बेटे विकास पाराशर की शिकायत पर फिलहाल लुधियाना के शिमलापुरी पुलिस थाने की तरफ से एक्शन ले लिया गया है और यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही जांच शुरू कर दी है.


डीसीपी जसकिरनजीत के अनुसार, शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. वहीं मामले को लेकर विकास पाराशर की तरफ से कहा गया है कि यूट्यूब चैनल के वीडियो शांति और सद्भावना बिगाड़ रहे हैं, इसलिए उन्हें भी तत्काल डिलीट किया जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election 2024: हरसिमरत कौर बादल को इस चुनाव में किस बात की खल रही कमी? खुद ही दिया ये बयान