आप के सांसद राघव चड्ढा ने खन्ना में रोड शो किया. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. दिल्ली में लोकसभा के लिए वोटिंग 25 मई को खत्म हो गई. ऐसे में राघव चड्ढा अब पंजाब में पार्टी के चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग होनी है.


राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "खन्ना वालेयों इस प्यार आते सम्मान दे लायी ऐ दास तुहाड़ा दिलों धनवाद करदा है." 






पंजाब में आम आदमी पार्टी बिना किसी पार्टी के साथ गठबंधन किए हुए अकेले चुनाव लड़ रही है. राज्य में आम आदमी पार्टी की ही सरकार है. आप सांसद राघव चड्ढा आंखों के इलाज के सिलसिले में लंदन गए हुए थे. लेकिन वहां से आते ही वो पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में कूद गए हैं. दिल्ली में भी उन्होंने कई सभाएं की. अब पंजाब की बारी है.


पंजाब में आप के उम्मीदवार



  • गुरदासपुर से अमनशेर सिंह (शेरी कलसी)

  • जालंधर लोकसभा सीट से पवन कुमार टीनू

  • लुधियाना लोकसभा सीट से अशोक पराशर पप्पी

  • फिरोजपुर से जगदीप सिंह काका बराड़

  • अमृतसर से मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल

  • बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड़िया

  • खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर

  • पटियाला से डॉ बलबीर सिंह

  • संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर

  • आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग

  • होशियारपुर से राज कुमार चब्बेवाल

  • फेतहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी

  • फरीदकोट सीट से करमजीत अनमोल


पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे?


2019 के लोकसभा चुनाव में आप को संगरूर सीट पर जीत हासिल हुई थी. इस सीट से भगवंत मान चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. बाद में 2022 के विधानसभा चुनाव में आप को पंजाब में प्रचंड जीत मिली और सीएम की कुर्सी भगवंत मान को दी गई.


Haryana: समय से पहले स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की घोषणा, लू के थपेड़ों के बीच फैसला