Rahul Fazilpuria Filed Nomination Papers: गुरुग्राम लोकसभा चुनाव में जेजेपी की टिकट पर मैदान में उतरे सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने अपना नामांकन दाखिला किया. इस दौरान उनके साथ जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला भी मौजूद रहे. बुधवार को गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन दो प्रत्याशी व एक कवरिंग कैंडिडेट ने अपना पर्चा दाखिल किया. साथ ही दो प्रत्याशी ने अपना दूसरा सेट जमा कराया.
 
जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी राहुल यादव पुत्र रामबीर व एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के प्रत्याशी श्रवण कुमार ने बुधवार को अपना नामांकन भरा है. उन्होंने बताया कि बुधवार को जननायक जनता पार्टी की ओर से राहुल यादव पुत्र नरेश कुमार ने बतौर कवरिंग कैंडिडेट पर्चा भरा है. 


नामांकन का अपना दूसरा सेट कराया है जमा 
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह व एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के प्रत्याशी श्रवण कुमार ने नामांकन का अपना दूसरा सेट जमा कराया है. गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि छह मई तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, इस बीच 5 मई को रविवार का अवकाश रखा गया है. 


9 मई को दोपहर 3 बजे तक ले सकते हैं नामांकन पत्र वापस
नामांकन पत्र की 7 मई को सुबह 11 बजे जांच होगी. 9 मई को दोपहर 3 बजे तक तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. इसके उपरांत 9 मई को ही दोपहर 3 बजे चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. नामांकन लघु सचिवालय स्थित डीसी कोर्ट रूम में लिए जाएंगे.


राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: 'कुछ लोगों ने मुझे पार्टी में बेगाना बना दिया', छलका अनिल विज का दर्द, मंच पर हुए भावुक