Punjab News: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को पंजाब के अमृतसर (Amritsar) दौरे पर हैं. वे अमृतसर में श्री दरबार साहिब मत्था टेकने और सेवा करने के लिए आ रहे हैं. उनके दौरे को निजी बताया जा रहा है. वहीं इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं जोरों पर हैं, क्योंकि पंजाब में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में शामिल आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच घमासान मचा हुआ है. इसी बीच राहुल गांधी की दौरे को लेकर पंजाब कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की भी प्रतिक्रिया आई है.
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए सूचना दी, "राहुल गांधी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए अमृतसर साहिब आ रहे हैं. यह उनकी निजी, आध्यात्मिक यात्रा है, आइए उनकी निजता का सम्मान करें. सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे इस यात्रा के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित न हों. आप सभी अपना उत्साहपूर्वक समर्थन दिखा सकते हैं और अगली बार उनसे मिल सकते हैं. सतनाम श्री वाहेगुरु."
पंजाब में आप-कांग्रेस में मचा है घमासान
बता दें कि कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच खींचतान मची हुई है. पंजाब कांग्रेस के नेता पहले ही इंडिया गठबंधन में आप के साथ गठजोड़ को लेकर नाराज थे, अब खेहरा की गिरफ्तारी के बाद उनकी नाराजगी और बढ़ गई है. कुल मिलाकर देखा जाए तो पंजाब में इंडिया गठबंधन में बड़ी दरार पड़ती दिख रही है. पंजाब कांग्रेस के नेताओं की आप से गठबंधन को लेकर दो तरफा राय है. एक तरफ जहां पंजाब कांग्रेस के मुखिया राजा वडिंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा आप से गठबंधन का विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरह नवजोत सिंह सिद्धू और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू इस गठबंधन को लेकर आलकमान के पक्ष में हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab News: जालंधर में घर के बाहर ट्रंक में मिले तीन बहनों के शव, पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया