Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में पांच दिन का वक्त बाकी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी प्रचार अभियान की कमान अपने हाथों में संभाल ली है. राहुल गांधी ने लोगों को आगाह किया कि वे पंजाब विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह का प्रयोग नहीं करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के लिए शांति कायम रखना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है और ऐसा करने में सिर्फ उनकी पार्टी ही सक्षम है.


राहुल गांधी ने जोर दिया कि उनकी पार्टी पंजाब को भलीभांति समझती है और इसे आगे ले जा सकती है. कांग्रेस नेता ने बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने चुनावी भाषणों में इस पर और काले धन के मुद्दे पर बात नहीं करते हैं.


राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब एक संवेदनशील राज्य है और केवल कांग्रेस ही राज्य में शांति कायम रखना जानती है. उन्होंने कहा, "पंजाब की शांति सबसे महत्वपूर्ण चीज है. याद रखिए, यह कोई प्रयोगशाला नहीं है. प्रयोग करने के लिए कोई रसायन प्रयोगशाला नहीं है, क्योंकि अगर शांति चली जाती है और यहां नफरत फैलने लगती है, तो यह केवल पंजाब नहीं बल्कि देश का नुकसान होगा.''


आप पर भी बोला हमला


राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "आप पंजाब को नहीं समझती और वह राज्य का ख्याल नहीं रख सकती. वे पंजाब का ख्याल नहीं रख सकते हैं और उन्हें नहीं मालूम है कि यह कैसे करना है. केवल कांग्रेस ही पंजाब का ख्याल रख सकती है. कांग्रेस पंजाब में शांति कायम रख सकती है.''


मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने के आप के दावों पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान सभी ने स्थिति देखी. बता दें कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.


Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल विरोधियों पर बरसे, कहा- मुझे और भगवंत मान को बनाया जा रहा है निशाना