Punjab News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) शुरू करने से पहले बुधवार सुबह गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब (Gurudwara Fatehgarh Sahib) में मत्था टेका. इस दौरान राहुल गांधी पगड़ी पहने और आधी बाजू की टी-शर्ट पहने नजर आए. राहुल के साथ कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. राहुल ने अंबाला जिले में यात्रा के हरियाणा चरण के समापन के बाद मंगलवार को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में भी मत्था टेका था.
फतेहगढ़ साहिब मत्था टेकने के बाद यात्रा की शुरूआत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार शाम को फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद पहुंचे और रात को वहीं रुके. कड़ाके की सर्दी के बीच बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता यात्रा के लिए यहां एकत्र हुए थे. यात्रा के पंजाब-चरण के कार्यक्रम के अनुसार, यह फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद से शुरू होगी और मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, साहनेवाल, लुधियाना, गोराया, फगवाड़ा, जालंधर, दसुआ और मुकेरियां से होकर गुजरेगी. यात्रा के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश से पहले 19 जनवरी को पठानकोट में पार्टी की एक रैली होगी. राहुल सुबह और शाम तीन-तीन घंटे पैदल चलकर 25 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.
30 जनवरी तक श्रीनगर पर पहुंचने खत्म होगी यात्रा
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यात्रा 30 जनवरी तक श्रीनगर में पहुंचने पर समाप्त होगी, जहां गांधी जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. यह पदयात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होकर गुजर चुकी है. यात्रा की शुरूआत के संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि देश में नफरत फैलाई जा रही है. RSS-BJP के लोग एक धर्म को दूसरे, एक भाषा को दूसरे से लड़ाने में लगे हैं. उन्होंने देश का माहौल बिगाड़ दिया है. वहीं राहुल गांधी की पैदल यात्रा को देखते हुए पंजाब में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana: 'आज की सरकार नफरत का बाजार बनाने में लगी है', BJP पर राहुल गांधी का निशाना