Haryana News: राजस्थान के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री हरियाणा में होने वाली है. हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के लिए रूट तय किया गया है. हरियाणा में इस यात्रा का दो चरणों में आगाज होने वाला है. पहले चरण की यात्रा 21 दिसंबर से तो दूसरे चरण की यात्रा 6 जनवरी से होगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी मेवात के ऐतिहासिक गांव घासेड़ा में भी पहुंचेंगे. यहां भारत-पाक बंटवारे के समय यहां से जा रहे मुसलमानों को रोकने के लिए खुद महात्मा गांधी आए थे.


हरियाणा के इन जिलों से गुजरेगी यात्रा
झिरका-फिरोजपुर और घासेड़ा जिला मेवात, अकेड़ा, जिला महेन्द्रगढ़, सोहना, जिला गुरुग्राम, निमोद, जिला रेवाड़ी, पाली और बड़कल चौक जिला फरीदाबाद से होकर यह यात्रा गुजरेगी.


हरियाणा में 21 दिसंबर से शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण के दौरान राहुल गांधी तीन दिन में 80 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलेंगे. 21 दिसंबर को सुबह 6 बजे राहुल गांधी मुडका बॉर्डर पर पहुंचेंगे. यहां हरियाणा कांग्रेस के नेता फ्लैग सेरेमनी में शामिल होंगे. इसके बाद पब्लिक मीटिंग के बाद राहुल गांधी 14 किमी पैदल चलकर झिरका पहुंचेंगे. यहां किसानों और लोगों से मिलते हुए 12 किलोमीटर पैदल यात्रा कर अकेड़ा गांव में आएंगे, यहीं यात्रा का रात्रि विश्राम होगा. हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि पार्टी के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिए राज्य तैयार है. गोहिल ने भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए गठित सभी समितियों की बैठक ली. बैठक में समितियों की जिम्मेदारी और यात्रा का रूट तय किया गया है. हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होगा. वही भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण के दौरान 7 जनवरी को पानीपत में एक रैली को कांग्रेस नेता राहुल गांधी संबोधित करेंगे. पानीपत के बाद यात्रा करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला होते हुए पंजाब में प्रवेश करेगी.


यह भी पढ़ें:


Haryana News: अब हरियाणा में कोर्ट हिंदी में सुनाएगी फैसला, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दी मंजूरी