Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पर सीएम पद के उम्मीदवार का एलान करने को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है. सीएम उम्मीदवार की रेस में चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) बाकी नेताओं की तुलना में काफी आगे नज़र आ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh) अपनी ही पार्टी के नेताओं के सर्वे में बुरी तरह से पिछड़ गए हैं.


राहुल गांधी के करीबी निखिल अल्वा ने पंजाब कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार को लेकर ट्विटर पर एक पोल किया. इस पोल में लगभग 69 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में मतदान किया. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू को 12 प्रतिशत और सुनील जाखड़ ने 9 प्रतिशत मत प्राप्त किए. नवजोत सिंह सिद्धू अल्वा के पोल में चन्नी से बुरी तरह पिछड़ गए. 



पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, भले ही अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. मगर इस सर्वे में मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. मतदान किए गए कुल वोट 1,283 थे.


कांग्रेस पर बन रहा है दबाव


अल्वा, जो राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं और उनके सोशल मीडिया आउटरीच की देखभाल करते हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अल्वा ने कहा, राजनीतिक विवेक रखने वाले लोगों से राजनीतिक फीडबैक लेने के लिए यह एक अच्छा मंच है, इसमें कोई बुराई नहीं है.


कांग्रेस पार्टी हालांकि सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने से बच रही है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि पंजाब विधानसभा चुनाव चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ की संयुक्त लीडरशिप में लड़ा जाएगा. 


लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा भगवंत मान को सीएम का चेहरा पेश करने के बाद से कांग्रेस पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है.


Punjab Election 2022: कांग्रेस की आपसी फूट- अपनी पार्टी के विधायक को हराने में जुटे चन्नी सरकार के मंत्री