(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Modi Surname Case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अनिज विज का बयान, 'राहुल गांधी भांगड़ा पाए या लड्डू खाएं हमें मतलब नहीं'
Modi Surname Reaction: मानहानि मामले में राहुल गांधी को गुजरात कोर्ट ने 2 की सजा सुनाई थी, जिस कारण उनकी संसदीय सदस्यता भी चली गई थी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है.
Haryana News: मोदी सरनेम मामले में सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है. कोर्ट ने साफ कहा है कि जब तक यह अपील लंबित रहेगी तब तक सजा पर रोक बरकरार रहेगी. इसी फैसले के साथ ही राहुल गांधी अब संसद की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे. इस फैसले के बाद से जहां एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है, तो वहीं दूसरी और विपक्षी दलों को भी रिएक्शन सामने आ रहा है. हरियाणा के गृह मंत्री ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'राहुल गांधी वही हैं जो पहले थे'
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा पर मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'राहुल गांधी वही हैं जो पहले थे. हमें राहुल से कोई तकलीफ नहीं है. वो चाहे भांगड़ा पाए या लड्डू खाएं, हम उससे कोई मतलब नहीं है.' यहां बताते चलें कि कुछ देर पहले ही प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में राहत मिलने पर अपने हाथों से लड्डू खिलाकर बधाई दी थी. इसके बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लड्डू खिलाया था. इसी के चलते अनिल विज ने अपने बयान में लड्डू खिलाने का जिक्र किया है.
'राहत या आफत? बाद में पता चलेगा'
विज के बयान से कुछ ही देर पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल को ये बाद में पता चलेगा कि ये फैसला उनके लिए राहत देने वाला है या आफत. तिवारी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने जो अभी कोर्ट से जाकर निवेदन और प्रार्थना की, यही काम अगर वे पहले कर लेते तो निश्चित रूप इस तरह का रिजल्ट बहुत पहले आ चुका होता, लेकिन राहुल गांधी अपने घमंड में इतना चूर है कि उन्हें लगता है कोर्ट के सामने अपनी बेगूनाही के लिए माफी मांगने से उनका अंहकार कम हो जाएगा. मैं इस पर यही कहूंगा कि देश में कानून का भी राज है और लोकतंत्र भी है.'
ये भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुरजेवाला बोले- 'जो ये सोचते थे कि राहुल गांधी की सदस्यता छीनकर आवाज...'