Rahul Gandhi Lok Sabha Speech: हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण सुना लगा कि उनके संबोधन को ध्यान से समझने की आवश्यकता है, लेकिन वो एक बहुत ही गहरी साजिश रच रहे हैं. वह हिंदुस्तान के भिन्न-भिन्न धर्म के लोगों को आपस में लड़ाना चाहते हैं. वह हिंदुस्तान का एक और विभाजन करवाना चाहते हैं. उनके भाषण को पूरी तरह से नजर अंदाज कर देना ही देश के हित में है.
वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हिंदू हिंसा नहीं फैला सकता, पर बीजेपी के कार्यकर्ता धर्म के नाम पे हिंसा करते हैं जो गलत हैं. राहुल गांधी के संसद में दिए गए असली बयान को काट-छांट के BJP IT सेल की ओर से भ्रामक दुष्प्रचार करने का प्रयास किया गया. इसी से हमारी लड़ाई हैं, असत्य और हिंसा से.
राहुल गांधी का कुक्कृत्य गरिमा के अनुरूप नहीं- सीएम सैनी
संसद में राहुल गांधी के हिंदू को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी लगातार उन्हें घेर रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की भी इसपर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि संसद के पवित्र मंच से पूरे धर्म विशेष को हिंसक और नफरती बताना न सिर्फ संसद की मर्यादा को तार-तार करना है बल्कि धार्मिक विद्वेष को बढ़ावा देना भी है. नेता विपक्ष के पद पर रहते हुए ये कुक्कृत्य राहुल गांधी ने किया है जो गरिमा के अनुरूप नहीं है.
‘हिंदू समाज न तो हिंसक है और न ही नफरती है’
सीएम सैनी ने आगे लिखा कि सदन के मंच से लगातार झूठ बोलना और लोकसभा अध्यक्ष की चेयर का अपमान करना उनकी नियमित आदत बन गई है. हिंदू समाज न तो हिंसक है और न ही नफरती है लेकिन सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जागरूक जरूर है. देश की बहुसंख्यक जनता को हिंसक बताकर अपमानित करने की ये भाषा स्वीकार नहीं है. लोकतंत्र की पद्धति में जनता ही कांग्रेस पार्टी को जवाब देती रही है और इस घोर अपराध के लिए भी जरूर दंडित करेगी.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर मनजिंदर सिरसा ने साधा निशाना, कुमारी सैलजा बोलीं- BJP में...