(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana News: राहुल गांधी से मिले हरियाणा कांग्रेस के नेता, सामूहिक नेतृत्व में लड़ने का दिलाया भरोसा
Haryana News: हरियाणा कांग्रेस के भीतर भी आंतरिक कलह की बातें सामने आती रहती है. राहुल गांधी की राज्य के नेताओं के साथ इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.
Haryana News: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में उठापठक का दौर चल रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने आवास पर हरियाणा कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की है. इस बैठक के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस 2.5 साल बाद होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में सामूहिक नेतृत्व के साथ मैदान में उतरेगी.
कांग्रेस पार्टी की ओर से उन राज्यों में डैमेज करने की कोशिश हो रही है जहां अगले दो से तीन साल में चुनाव होने हैं. हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के बीच अक्सर एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला चलता रहता है. राहुल गांधी ने इस बैठक के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि हरियाणा में कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है.
राहुल गांधी ने इस बैठक के दौरान हरियाणा कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं की राय ली है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने हरियाणा कांग्रेस के नेताओं से एक-एक करके मुलाकात की और उनके सुझाव मांगे. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी शामिल होने की जानकारी मिली है.
यह सवाल है कायम
राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी और कई अन्य नेता मौजूद रहे.
हालांकि बैठक के बाद भी यह सवाल कायम है कि क्या हरियाणा कांग्रेस के भीतर जल्द ही कोई बदलाव देखने को मिलेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पद हुड्डा परिवार के सदस्य को दिया जा सकता है.
पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन को मिली पहली बड़ी सफलता, सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर दी जानकारी