Rahul Gandhi Travel Abroad: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के ठीक पहले एक बार फिर विदेश रवाना हो गए हैं. राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर पार्टी ने कहा कि यह राहुल गांधी का निजी दौरा है. राहुल गांधी के इस विदेश यात्रा के कारण पंजाब विधानसभा को लेकर होने वाली उनकी रैलियां स्थगित कर दी गई है. इससे पहले भई संसद के शीतकालीन सत्र के ठीक पहले राहुल गांधी एक महीने के लिए विदेश यात्रा पर गए थे. इस वक्त पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में राहुल गांधी की यह यात्रा बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है.


बीजेपी अनावश्यक अफवाह नहीं फैलाए
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,‘‘राहुल गांधी संक्षिप्त निजी विदेश यात्रा पर गए हैं. भाजपा और मीडिया के दोस्तों को अनावश्यक अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए.’’ वहीं कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी को तीन जनवरी को पंजाब के मोगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करना है और वह संभवत: उससे पहले ही लौट आएंगे.


पंजाब होनी थी राहुल गांधी की रैली
कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की पंजाब चुनाव को लेकर पंजाब के मोगा में तीन जनवरी को चुनावी रैली होनी थी लेकिन अब यह रैली नहीं हो पाएगी. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी नए साल के ठीक पहले अपने एक निजी दौरे के लिए विदेश रवाना हो गए हैं. राहुल के इस यात्रा से उनके पार्टी पर भी चुनाव प्रचार का असर पड़ेगा. पंजाब में इस वक्त कांग्रेस पार्टी की ही सरकार और पार्टी अपने आप को फिर से सत्ता में वापस लगाने के लिए पूरा जोर लगा रही है.


यह भी पढ़ें:


MP News: अगर नए साल पर आप भी कहीं नहीं जा पाए तो सीहोर के इन खूबसूरत जगहों का करें रुख


Gulab Jamun of Chaturbhuji: नए साल जश्न में खास मिठाइयों की बड़ी मांग, जानें क्यों सबसे खास है जोधपुर की मिठाई चतुर्भुजी के गुलाब जामुन