Haryana News: हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ राहुल गांधी 25 मार्च को करेंगे बैठक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित ये नेता रहेंगे मौजूद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 25 मार्च को हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 25 मार्च को हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल, रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, दीपेंद्र हुड्डा, कैप्टन अजय यादव समेत अन्य नेता शामिल होंगे. राहुल गांधी की इस बैठक को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. माना जा रहा है कि राहुल गांधी इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस संगठन में भी बदलाव कर सकते हैं.
खबरों की मानें तो हरियाणा कांग्रेस संगठन को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. जिसमें कांग्रेस के कुछ नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी के करीबी नेताओं को पदों से हटाया जाए. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इस मुलाकात में भुपेंद्र हुड्डा ने नाराज कांग्रेस नेताओं के बारे में भी पार्टी अध्यक्ष को बताया है.
Haryana News: कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का अनोखा प्रण, इसलिए नहीं पहनेंगे सिले हुए कपड़े
इस मुलाकात के बाद हरियाणा कांग्रेस के संगठन में बदलाव की अटकलों हो रही हैं. वहीं हुड्डा की मानें तो उन्होंने सोनिया गांधी से कांग्रेस नेतृत्व के साथ पार्टी को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर बातचीत की है. इसके साथ ही हाल ही में पांच राज्यों के चुनावों में मिली हार पर भी बात हुई है और हरियाणा के लिए भी राणनीति पर चर्चा की गई है.
हरियाणा की 90 सीटों पर साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में 40 सीटें और जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि अब हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में पंजाब फतह करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की भी एंट्री होने जा रही है. आप पार्टी इस चुनाव में सभी पार्टियों का गणित बिगाड़ सकती है.